खतरनाक नहीं है HMPV! एक्सपर्ट्स ने बताया हो जाएं संक्रमित तो कैसे करें कंट्रोल

spot_img

Must Read

HMPV In India: भारत के कई राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले देखने को मिले हैं. सरकार ने भी इसके लिए कमर कस ली है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इससे घबराने की जरुरत नहीं है. सरकार ने इस वायरस को लेकर सभी राज्‍यों से सावधानी और सतर्कता बरतने को कहा है. यह वायरस कितना खतरनाक है, इस पर आईएएनएस ने सीके बिड़ला हॉस्पिटल के निदेशक, पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. विकास मित्तल से बात की.
HMPV नया वायरस नहीं- डॉक्टर
डॉ. विकास मित्तल ने कहा, ”यह कोई नया वायरस नहीं है. यह मुख्य रूप से हल्के श्वसन रोगों से जुड़ा हुआ है. कर्नाटक में हाल ही में तीन महीने के बच्चे का मामला पाया गया जो इस वायरस से संक्रमित था. बच्चे को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई. यह मामला बताता है कि इस वायरस से उत्पन्न बीमारी में आमतौर पर हल्के लक्षण पैदा होते हैं. हालांकि, एक साल से छोटे बच्चे, 60 साल से अधिक उम्र के लोग और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोग या जो लोग पहले से ही कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उन्हें ज्‍यादा ध्‍यान रखने की जरूरत है. ये लोग हाई रिस्क ग्रुप में आते हैं.”
HMPV के ये हैं लक्षण
उन्होंने कहा, ”इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में तकलीफ होना शामिल है. वहीं, इसके गंभीर मामलों में अस्पताल में भर्ती होने के साथ ऑक्सीजन थेरेपी और वेंटिलेशन की भी आवश्यकता हो सकती है. हालांकि, आम लोगों के लिए यह वायरस बहुत खतरनाक नहीं माना जाता. यह कोविड-19 वायरस के मुकाबले ज्यादा खतरनाक नहीं है. पहले के संपर्क से बनी आंशिक रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) इसके असर को कम कर सकती है. इसका जल्दी पता लगाए जाने के साथ जागरूकता से काबू पाया जा सकता है.”
उन्होंने आगे कहा, ”वर्तमान आंकड़ों से पता चलता है कि एचएमपीवी खतरनाक वायरस नहीं है, इसलिए इससे डरने की जरुरत नहीं है. इससे बचने के लिए मास्क पहनना और लक्षण वाले व्यक्तियों से दूरी बनाए रखने से इसे फैलने से रोका जा सकता है.” वहीं, इस वायरस को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों ने अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग करेगा प्रवेश वर्मा के खिलाफ जांच, AAP ने लगाया था आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -