निया शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपने ब्यूटी सीक्रेट्स साझा किए। उन्होंने बताया कि उन्हें डार्क सर्कल्स की समस्या है। रियल लाइफ में वह उतनी ग्लैमरस नहीं दिखतीं, जितना स्क्रीन पर दिखती हैं। इसके बावजूद वह मेकअप से डार्क सर्कल्स को छुपा लेती हैं।
By Anurag Mishra
Publish Date: Mon, 18 Nov 2024 07:19:25 PM (IST)
Updated Date: Mon, 18 Nov 2024 07:19:25 PM (IST)
HighLights
- निया शर्मा ने डार्क सर्कल्स पर खोला राज।
- निया खुद को घर में ग्लैमरस नहीं मानतीं।
- फीलर्स से बचने का निर्णय लिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। निया शर्मा ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और टैलेंट से एक अहम पहचान बनाई है। उनकी एक्टिंग और ग्लैमरस लुक्स हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया है कि रियल लाइफ में वो उतनी ग्लैमरस नहीं हैं, जितना वो स्क्रीन पर दिखती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने अपने ब्यूटी सीक्रेट्स साझा किए और बताया कि उन्हें डार्क सर्कल्स से बहुत परेशानी है।
पिंकविला के एक पॉडकास्ट में निया ने बताया कि उनके डार्क सर्कल्स मेकअप हटाने के बाद साफ दिखाई देते हैं। उन्हें इससे बहुत खराब फील होता है।
उन्होंने कहा कि “मुझे समझ नहीं आता कि मैं क्या करूं, डार्क सर्कल्स दूर नहीं जाते। घर में मुझे ऐसा लगता है कि मैं बाहर नहीं जा सकती।
एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह बाहर जाने से पहले खुद को पूरी तरह से तैयार करती हैं, लेकिन घर में बिना मेकअप के वह खुद को बहुत सामान्य महसूस करती हैं।
निया ने यह भी बताया कि हालांकि वह फीलर्स करवा सकती हैं, लेकिन वह इस पर विश्वास नहीं करतीं। उनका कहना है कि “अगर एक बार फीलर्स करवा लिए तो हर तीन महीने में फिर से कराना पड़ेगा, इसलिए मैंने इनसे बचने का फैसला किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने डार्क सर्कल्स को मेकअप से मैनेज कर लेती हैं। इस पर ज्यादा तनाव नहीं लेतीं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो निया शर्मा को हाल ही में टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में देखा गया था, जिसमें वह कुकिंग करती नजर आई थीं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News