‘Baba Siddique से पहले Salman Khan को मारने की थी प्लानिंग, लेकिन…’ पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई के शूटर का सनसनीखेज खुलासा

Must Read

काला हिरण शिकार मामला सामने आने के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, सलमान खान के पीछे बड़ा है। लॉरेंस अभी भले ही गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, लेकिन उनसे शूटर लगातार सलमान खान के लिए खतरा साबित हो रहे हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 05 Dec 2024 02:57:42 PM (IST)

Updated Date: Thu, 05 Dec 2024 03:10:34 PM (IST)

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पकड़े गए तीन आरोपियों से मुंबई क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है। (फाइल फोटो)

एजेंसी, मुंबई (Salman Khan vs Lawrence Bishnoi News)। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपियों से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले सलमान खान उनके निशाने पर थे।

हालांकि तब सुपर स्टार की कड़ी सुरक्षा के कारण गुर्गे साजिश को अंजाम नहीं दे सके। इसके बाद उन्होंने सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या करने की योजना बनाई और कामयाब भी हुए।

naidunia_image

12 अक्टूबर को हुई थी सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या

  • 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा पूर्व में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीने में दो गोलियां लगने के बाद उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था।
  • बाबा सिद्दीकी और सलमान खान एक-दूसरे के बहुत करीब थे। हत्या की खबर सामने आने के बाद सलमान खान भी सिद्दीकी की घर गए थे और उनके बेटे जीशान से मिले थे।
  • हत्याकांड की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई, जिसने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार किया। इनका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से था। इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा की बढ़ा दी गई थी।

naidunia_image

खबर अपडेट हो रही है…

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -