टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बनकर 12 साल का सूखा खत्म कर लिया है। मैच के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली का परिवार भी स्टेडियम में मौजूद था। खिलाड़ी जब अपने परिवार से मिले, वो पल कैमरे में कैद हो गए और आज फैंस के बीच वायरल है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 10 Mar 2025 12:58:33 PM (IST)
Updated Date: Mon, 10 Mar 2025 12:58:33 PM (IST)
HighLights
- विराट कोहली और अनुष्का के वीडियो भी वायरल
- क्रिकेटर और एक्ट्रेस में नजर आई जबरदस्त केमेस्ट्री
- अब फैंस कर रहे विजेता टीम के घर लौटने का इंतजार
एजेंसी, दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद के कई वीडियो वायरल हैं। एक वीडियो वह भी है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी और बेटी से मिल रहे हैं।
इसके बाद रोहित शर्मा, अनुष्का की तरफ बढ़ते हैं। अनुष्का उन्हें लगा लगाकर बधाई देती हैं। इसके अलावा विराट कोहली और अनुष्का के भी वीडियो जबरदस्त चर्चा में हैं।
मैच के दौरान मौजूद रहीं रितिका और अनुष्का
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का मैच के दौरान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद रहीं। दोनों ने टीम इंडिया का जबरदस्त सपोर्ट किया।
मैच के बाद दोनों खिलाड़ी अपनी पत्नियों से मिले। जब रोहित अपनी पत्नी से मिले, तब बेटी भी साथ थी। रितिका का वह रिएक्शन भी वायरल है, जब रोहित शर्मा आउट हुए थे।
यहां भी क्लिक करें -क्या अब वनडे से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा… चैंपियन बनने के बाद कप्तान ने बोल दी दिल की बात
मेडल और जैकेट लेकर भागे चले आए विराट
मैच के दौरान जैसे ही रवींद्र जडेजा ने विजयी रन बनाया विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की ओर दौड़े और गर्मजोशी से गले मिले। अनुष्का ने भी कोहली को गले लगाया और बधाई दी। इसके बाद विराट प्रजेंटेशन के लिए चले गए।
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने भारतीय टीम को विजेता पदक प्रदान किया, जबकि बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने सभी खिलाड़ियों को विशेष सफेद जैकेट प्रदान की। फिर, रोहित ने जय शाह से चैंपियंस ट्रॉफी प्राप्त की और बाकी खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।
इसके बाद विराट एक बार फिर वह पदक और जैकेट लेकर दौड़ते हुए अनुष्कार के पास आए। इस बार अनुष्का ने कोहली का सिर सहलाते हुए उनको बधाई दी और उनके बालों से खेलने लगीं।
Virat Kohli and Anushka Sharma after the champions Trophy 2025🏆 #Virushka #RadheRadhe#ChampionsTrophy2025 #premanandmaharaj #ViratKohli𓃵 #TeamIndia pic.twitter.com/gFZfazm8Vo
— Sloni Rana (@imslonirana) March 9, 2025
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News