‘द कश्मीर फाइल्स’ नहीं! ‘द दिल्ली फाइल्स’ की कहानी झकझोर देगी, अब छाएगा मातम | Vivek Ranjan Agnihotri said if ‘The Kashmir Files’ distressed you, ‘The Delhi Files’ will shake you

0
9
‘द कश्मीर फाइल्स’ नहीं! ‘द दिल्ली फाइल्स’ की कहानी झकझोर देगी, अब छाएगा मातम | Vivek Ranjan Agnihotri said if ‘The Kashmir Files’ distressed you, ‘The Delhi Files’ will shake you

विवेक रंजन: इतिहास मिटाने की कोशिश

विवेक रंजन का कहना है कि अगर कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और विस्थापन की कहानी को देखकर लोग आहत हुए तो ‘द दिल्ली फाइल्स’ उन पर और गहरा असर डालेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए अग्निहोत्री ने कैप्शन में लिखा, “उन्होंने मुझे चुप कराने की कोशिश की। उन्होंने इतिहास को मिटाने की कोशिश की। लेकिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक आंदोलन बन गया, जिसने देश को हिलाकर रख दिया और कश्मीरी हिंदू नरसंहार की सच्चाई को उजागर किया।”

निर्देशक ने बताया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ उनके लिए एक फिल्म से बढ़कर है। उन्होंने लिखा, “ ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक फिल्म से कहीं बढ़कर थी, यह एक क्रांति थी, बेजुबानों की आवाज और न्याय के लिए एक अथक लड़ाई थी।”
यह भी पढ़ें: इफ्तार पार्टी पर बुरे फंसे थलापति विजय, एक्टर के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की कंप्लेंट

विवेक रंजन: ‘द दिल्ली फाइल्स’ की स्टोरी आपको झकझोर देगी

अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का जिक्र करते हुए विवेक रंजन ने लिखा, “अगर ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने आपको व्यथित किया है, तो ‘द दिल्ली फाइल्स’ आपको झकझोर देगी – क्योंकि मेरे जीवन का मिशन हमारे इतिहास की काली, दबी हुई, अनकही सच्चाइयों को सामने लाना है, चाहे वे कितनी भी असहज क्यों न हों।”

‘द कश्मीर फाइल्स’ 1990 में कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर केंद्रित एक काल्पनिक कहानी है, जो उस समय के दर्द को दिखाती है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी अहम भूमिकाओं में हैं।

अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ 1946 के कोलकाता दंगों के इर्द-गिर्द केंद्रित है। इसमें जिसमें मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के सहयोग से फिल्म बनी है।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here