श्रेया घोषाल आज मना रही अपना 41वां जन्मदिन (Shreya Ghoshal Birthday Today)
श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर के मुर्शिदाबाद में हुआ था। एक्ट्रेस अपनी सुरीली आवाज से कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। हमारे देश में विमेंस डे और न जाने कितने डे मनाए जाते हैं, लेकिन अमेरिका में केवल एक ऐसा दिन आता है जिसे लोग श्रेया घोषाल डे कहते हैं। एक पूरा दिन सिंगर के नाम होता है। 26 जून को अमेरिका में श्रेया घोषाल डे होता है। साल 2010 में श्रेया अमेरिका के ओहियो गई थी। वहां गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने 26 जून को श्रेया घोषाल डे के रूप में मनाने का ऐलान किया था। उनके फैंस की लिस्ट में अमेरिका का गवर्नर भी शामिल हैं।
जन्नत जुबैर और फैसल शेख हुए अलग! एक्ट्रेस ने रमजान में बड़ा फैसला लेते हुए लिखा- जो जा चुका उसे…
श्रेया घोषाल डे अमेरिका में मनाया जाता है (Shreya Ghoshal Birthday Celebration)
श्रेया घोषाल बचपन से ही एक शानदार सिंगर बनना चाहती थीं। उन्होंने 6 साल की उम्र में सुरों की तालीम लेना शुरू कर दिया था और 16 साल की उम्र में उन्होंने म्यूजिक रियलिटी शो “सा रे गा मा” जीत लिया था। बॉलीवुड को सिंगर ने एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग दिए हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News