कपड़ा फैक्ट्री में किया काम, बेटी को जन्म देते ही पत्नी की हुई डेथ
राजपाल यादव का शुरुआती जीवन कठिनाइयों से भरा था। फिल्मों में नाम कमाने से पहले वे एक कपड़ा फैक्ट्री में काम किया करते थे। दिन-रात मेहनत करके उन्होंने अपने परिवार का भरण-पोषण किया। लेकिन किस्मत ने तब बड़ा झटका दिया जब उनकी पहली पत्नी बेटी को जन्म देने के दौरान दुनिया से विदा हो गईं।
बेटी को मां की कमी महसूस नहीं होने दी
पत्नी के निधन के बाद राजपाल के सामने नवजात बेटी के परवरिश का सबसे बड़ा चैलेंज था। इस टफ टाइम में उनकी फैमिली ने बेटी की देखभाल में अहम भूमिका निभाई और मां की कमी का एहसास नहीं होने दिया।

13 साल के लंबे संघर्ष के बाद ‘जंगल’ से मिली पहचान
राजपाल यादव ने करियर में आगे बढ़ने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में दाखिला लिया। यहां से उन्होंने अपने एक्टिंग स्किल्स को काफी इम्प्रूव किया। लेकिन बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए उन्हें 13 साल तक स्ट्रगल करना पड़ा। अंततः राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘जंगल’ में नेगेटिव किरदार निभाकर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई।
एक्टर Prakash Raj का Pawan Kalyan पर तीखा हमला, बोले-अपनी हिंदी भाषा हम पर मत थोपिए, डिप्टी सीएम ने दिखाया आईना
कॉमेडी फिल्मों से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी, भूल भुलैया बनी टर्निंग पॉइंट
राजपाल यादव को ‘हंगामा’, ‘भूल भुलैया’, ‘मालामाल वीकली’, ‘ढोल’, ‘चुपचुप के’, ‘भागम भाग’, ‘खट्टा मीठा’, और ‘हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों में उनके शानदार एक्टिंग के लिए तारीफ मिली। ‘भूल भुलैया’ में छोटा पंडित का किरदार उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

22 साल पहले की दूसरी शादी, पत्नी को मानते हैं लकी
साल 2003 में राजपाल यादव ने राधा से शादी की। राजपाल का मानना है कि राधा उनके लिए लकी साबित हुईं। राधा ने न सिर्फ उनकी बेटी को सगी मां की तरह पाला, बल्कि विपरीत परिस्थितियों में भी राजपाल के साथ साए की तरह खड़ी रहीं।
Deb Mukherjee के अंतिम संस्कार में रो पड़ीं जया बच्चन, रणबीर ने निभाया दोस्ती का फर्ज
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News