विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को रिलीज हुई, जो गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, फिल्म को माउथ पब्लिसिटी से उछाल मिलने की उम्मीद है। विक्रांत मैसी को फिल्म के कारण जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं।
By Anurag Mishra
Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 03:36:19 PM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Nov 2024 03:36:19 PM (IST)
HighLights
- ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गोधरा कांड पर आधारित फिल्म।
- धीरज सरना ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
- विक्रांत मैसी को फिल्म की वजह से मिली धमकियां।
बॉलीवुड डेस्क, इंदौर। विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म का विषय चर्चित होने के कारण फैंस इसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन पहले दिन का आंकड़ा कुछ और ही कह रहा है। पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुस्त रही।
द साबरमती रिपोर्ट का पहले दिन का कलेक्शन भारत में कुल 1.15 करोड़ रुपये रहा है। फिल्म समीक्षकों ने उम्मीद जताई है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलेगा, जिससे उसके कलेक्शन में उछाल आ सकता है।
फिल्म की कहानी
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गुजरात के 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है। हिंसक भीड़ ने साबरमती एक्सप्रेस एक कोच में आग लगा दी थी, जिसमें बैठे 59 हिंदू तीर्थयात्रियों की जलकर मौत हो गई थी। उसके बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे। यह फिल्म दिखाती है कि कैसे हिंदी व अंग्रेजी मीडिया ने इन दंगों को अपने-अपने हिसाब से दिखाया।
फिल्म के कारण मिल रही जान से मारने की धमकियां
द साबरमती रिपोर्ट में लीड एक्टर विक्रांत मैसी हैं। इस फिल्म में काम करने की वजह से उनको धमकियां दी गईं। उनका दावा है कि धमकाने वाले उनकी 6 माह की बेटी को तक नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में इवेंट में विक्रांत ने कहा था कि मुझे लगातार धमकियां दी जा रही हैं। हम इस पर बिना कुछ कहे काम कर रहे हैं। इससे निपटना चुनौती भरा है। हमारी पूरी टीम इन सबसे गुजर रही है।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ के अहम किरदार
‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी के एक पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ रिद्धि डोगरा व राशि खन्ना भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट धीरज सरना ने किया है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News