US Returned over 1400 Looted Artefacts Worth 10 million dollar: अमेरिका ने भारत को 10 मिलियन डॉलर कीमत की 1,400 से अधिक लूटी गईं कलाकृतियां लौटाईं हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि बुधवार (13 नवंबर 2024) को बताया कि उसने दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से चोरी की गई कलाकृतियों को वापस लाने की चल रही पहल के तहत ये सामान भारत को लौटाया है.
भारत को जो कलाकृतियां मिली हैं उनमें वे भी शामिल हैं, जो हाल तक न्यूयॉर्क मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में प्रदर्शित की गईं थीं. लौटाई गई वस्तुओं में एक दिव्य नर्तकी की बलुआ पत्थर की मूर्ति भी शामिल है, जिसे मध्य भारत से तस्करी करके लंदन लाया गया था. बाद में इसे बेच दिया गया था. मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि इन वस्तुओं को आपराधिक तस्करी नेटवर्क की चल रही जांच के तहत बरामद किया गया. इसमें तस्कर सुभाष कपूर और नैन्सी वीनर का गिरोह भी है.
भारतीय दूतावास में सौंपी गईं वस्तुएं
मैनहट्टन डीए के कार्यालय के अनुसार प्रेस स्टेटमेंट में होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन न्यूयॉर्क के विशेष एजेंट इन चार्ज विलियम एस वॉकर ने कहा, “आज जो सामान लौटाए गए हैं वे सबसे कुख्यात अपराधियों में से एक की ओर से तस्करी की गई पुरावशेषों की बहु-वर्षीय, अंतर्राष्ट्रीय जांच में एक और जीत का प्रतीक है.” सीएनएन के अनुसार, लूटी गई कलाकृतियां बुधवार को न्यूयॉर्क के भारतीय वाणिज्य दूतावास में एक समारोह में औपचारिक रूप से भारत को वापस सौंप दी गईं.
जुलाई में दोनों देशों के बीच हुआ था समझौता
उल्लेखनीय है कि भारत और अमेरिका ने भारत से अमेरिका में पुरावशेषों की अवैध तस्करी को रोकने और नियंत्रित करने के लिए जुलाई में पहले “सांस्कृतिक संपत्ति समझौते” पर हस्ताक्षर किए थे. भारतीय संस्कृति मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस समझौते पर मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन और भारत में अमेरिका के राजदूत एचई एरिक गार्सेटी ने हस्ताक्षर किए.
सितंबर में लौटाई थीं 297 वस्तुएं
सितंबर में अमेरिका ने भारत को चोरी या तस्करी की गई 297 प्राचीन वस्तुएं लौटाईं थीं. बुधवार को लौटाई गईं कलाकृतियों के संबंध में विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, “अधिकांश प्राचीन वस्तुएं पूर्वी भारत की टेराकोटा कलाकृतियां हैं, जबकि अन्य पत्थर, धातु, लकड़ी और हाथीदांत से बनी हैं और देश के विभिन्न भागों से संबंधित हैं. 2016 से अमेरिका से भारत को लौटाई गई सांस्कृतिक कलाकृतियों की कुल संख्या 578 हो चुकी है. यह किसी भी देश की ओर से भारत को लौटाई गई सांस्कृतिक कलाकृतियों की अधिकतम संख्या है.”
Fact Check: अकेले मुस्लिमों का फर्टिलिटी रेट हिंदू-सिख-जैन के बराबर? जनसंख्या नियंत्रण से जोड़कर वायरल हो रहा पोस्ट, जानें सच
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News