अजय देवगन-अमिताभ बच्चन-संजय दत्त संग कर चुकीं काम, 8 महीने में टूटी शादी, 16 साल से हैं बॉलीवुड से गुमनाम

Must Read




नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुमन रंगनाथन को आपने कई फिल्मों में देखा होगा. वही सुमन रंगनाथन जिन्होंने साल 1996 में फिल्म ‘फरेब’ से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. इस फिल्म के अलावा भी वह हम तुम्हारे है सनम और बागबान जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लेकिन बीते 16 सालों से वह बॉलीवुड से गुमनाम है.

बॉलीवुड में ऐसी कई ग्लैमरस एक्ट्रेस आई हैं, जिनकी कुछ फिल्में हिट हुई हैं, लेकिन वे कुछ समय बाद एक्टिंग की दुनिया से गायब हो गईं. फिर वापसी उन्हें किसी फिल्म में नहीं देखा गया. ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सुमन रंगनाथन भी उन्हीं में से एक हैं. कर्नाटक के टुमकुरु में जन्मी सुमन रंगनाथन ने 1996 में आई फिल्म ‘फरेब’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन साल 2008 में आई अजय देवगन और मनीषा कोइराला की फिल्म महबूबा के बाद वह दोबारा किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आईं.

आलिया भट्ट की हिट फिल्म का हीरो, 2019 में दहाड़ से हिला दिया था BO, एक्शन- रोमांस वाली 5 फिल्मों में आएंगे नजर

एक गाने ने दिलाई थी बड़ी पहचान
सुमन ने फिल्म फरेब से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने तकरीबन एक दर्जन बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. लेकिन बावजूद इसके उन्हें इंडस्ट्री में बहुत बड़ी पहचान नहीं मिल पाई थी. अपने करियर में वह अजय देवगन के साथ महबूबा में, अमिताभ बच्चन के साथ बागबान में काम किया था. शाहरुख, सलमान और माधुरी दीक्षित के साथ उन्होंने फिल्म हम तुम्हारे है सनम में काम किया था. सुमन की फिल्म फरेब का सुपरहिट गाना ‘ये तेरी आंखे झुकी झुकी’ तो काफी बड़ा हिट साबित हुआ था.

सेपरेशन के बाद पति ने किए थे कई बड़े खुलासे
आ अब लौट चलें’ (1999) और ‘बागबान’ (2003) जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सुमन रंगनाथन ने साल 2006 में बंटी वालिया से शादी रचाई थी. लेकिन महज 8 महीने बाद ही उनके बीच हुआ झगड़ा मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगा. कहा जाता है कि एकता कपूर की पार्टी में सुमन और बंटी का झगड़ा हुआ था. इसके बाद सुमन ने बैग पैक कर बंटी का घर छोड़ दिया. इस झगड़े के करीब एक हफ्ते बाद बंटी ने मीडिया से बातचीत में बताया था, “मैंने उसे प्यार, पैसा और आजादी सब कुछ दिया, लेकिन उसे कुछ राज नहीं आया. उन्होंने मुझे नोटिस भेजकर एलिमनी के रूप में 2 लाख रुपए प्रति महीना, पाली हिल में फ्लैट और एक कार की मांग की है.’

बता दें कि एक्ट्रेस के पति बंटी ने अपनी बातचीत में इस बात का भी खुलासा किया था कि सुमन वो सब कुछ लेकर घर से गई हैं, जो उन्होंने अपनी इस शॉर्ट टाइम मैरिज के दौरान अपनी पत्नी के लिए खरीदाथा. इसमें ज्वैलरी और पैसा भी शामिल था. बंटी की मानें तो सुमन ने घर छोड़ने से पहले 24 बैग पैक करके ले गई थीं.

Tags: Amitabh bachchan, Bollywood actress, Shah rukh khan





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -