अमेज़न पर ये है आज की टॉप 5 प्रीमियम डील! लैपटॉप, स्मार्टवॉच पर ऑफर, फ्रिज भी इतने सस्ते में

spot_img

Must Read




अमेज़न पर इलेक्ट्रॉनिक फेस्वीट सेल चल रही है और इसका आखिरी दिन 10 सितंबर है. सेल में ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक ऑफर का फायदा दिया जा रहा है. यहां इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर बड़ा डिस्काउंट पाया जा सकता है, और सेल बैनर से पता चला है कि ग्राहक खरीदारी पर 75% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठाया जा सकता है. सेल में अलग-अलग डील दी जा रही है, और आज कुछ प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक डील्स को भी लिस्ट किया गया है. आइए देखते हैं लिस्ट में कौन-कौन से आइटम हैं…

Lenevo IdeaPad Pro 5 को सेल में से 1,46,890 रुपये के बजाए 1,09,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. इस लैपटॉप में 32जीबी रैम और 1टीबी की स्टोरेज मिलती है. इसमें यूज़र्स को 2.8K OLED 120Hz का डिस्प्ले मिल जाएगा.

OnePlus Smartwatch: अमेज़न सेल में इस वॉच को ग्राहक 19,999 रुपये के बजाए 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये वॉच WearOS के साथ आती है, और इसमें स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया जाता है. यूज़र्स को इस वॉच में 100 घंटे की बैटरी लाइफ भी दी जाती है.

Photo: Amazon.in

Boat Airdopes 311 Pro को ग्राहक 4,990 रुपये के बजाए 1,199 रुपये में घर लाया जा सकता है. ये ट्रांसपेरेन्ट डिज़ाइन के साथ आता है, और खास बात ये है कि इसकी बैटरी 50 घंटे का प्लेबैक टाइम देने का वादा करती है. पानी से बचाव के लिए इस ईयरपॉड्स को IPX4  रेटिंग मिलती है.

LG 9kg 5 स्टार फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन को 53,990 रुपये के बजाए 40,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. खास बात ये है कि इफेक्टिव प्राइज़ के तहत इसपर और छूट दी जा रही है, और डिस्काउंट के बाद इसे 32,490 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Samsung 550L 4 स्टार फ्रॉस्ट फ्री फ्रेंच डोर फ्रिज को ग्राहक 87,990 रुपये के बजाए 71,990 रुपये में खरीद जा सकता है. इसके अलावा इफेक्टिव प्राइज़ के तहत इस फ्रिज पर और भी डिस्काउंट हो जाता है और इसकी कीमत 62,990 रुपये हो जाती है.

Tags: Amazon Prime





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -