मुंबई. सनी देओल ‘गदर 2’ की सफलता के बाद, 1999 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ में लीड रोल निभाएंगे. हाल में उनकी इस फिल्म की घोषणा हुई, जिसमें वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी काम करेंगे. सनी ‘बॉर्डर 2’ को लेकर एक्साइटेड हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले वो ब्रेक पर हैं और मां प्रकाश कौर-पिता धर्मेंद्र के साथ वेकेशन पर गए. वेकेशन के लिए उन्होंने बर्फीली वादियो वाले हिमाचल प्रदेश और लद्दाख को चुना. सनी ने मां और पिता के साथ मस्ती से भरा वीडियो शेयर किया.
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वह पहाड़ों पर ट्रेकिंग करते हुए दिख रहे हैं. वह फैंस खूबसूरत झरने और नदियां दिखा रहे हैं. बर्फबारी होते हुए भी वीडियो में देखा जा सकता है. इस वीडियो के बीच सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करने वाला प्रकाश कौर और सनी का बर्फ में मस्ती करने वाला पल है.