‘मैं अजय देवगन से क्यों बात करूं?’ डायरेक्टर ने ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भूलैया 3’ के क्लैश पर किया रिएक्ट

spot_img

Must Read




नई दिल्ली. इस साल अनीस बज्मी की ‘भूल भूलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’  बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होंगी. दोनों फिल्में दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. हाल ही में ‘भूल भूलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के क्लैश पर डायरेक्टर अनीस बज्मी ने खुलकर बात की. उन्होंने साफ कहा कि ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज डेट का ऐलान एक साल पहले ही कर दिया गया था. अनीस बज्मी ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि क्या उन्होंने क्लैश टालने के लिए अजय देवगन से बात की या नहीं.

मिड के साथ इंटरव्यू के दौरान अनीस बज्मी से पूछा गया कि क्या उन्होंने क्लैश को लेकर अजय देवगन से बात की? जवाब में डायरेक्टर ने बताया कि इस मामले में उनकी किसी से कोई चर्चा नहीं हुई है. अनीस बज्मी ने कहा, ‘मुझे उनसे (अजय देवगन) बात क्यों करनी चाहिए? यह मेकर्स के बीच का बिजनेस डिसीजन है और मैं सिर्फ डायरेक्टर हूं.’

‘बॉक्स ऑफिस क्लैश कभी भी अच्छा नहीं होता’
अनीस बज्नी ने आगे कहा, ‘बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कभी भी अच्छा नहीं होता है. हमने भूल भुलैया 3 की रिलीज डेट का ऐलान एक साल पहले ही कर दिया था, लेकिन हम क्या कर सकते हैं? मेरा हमेशा से मानना है कि एक अच्छी फिल्म को डेट की जरूरत नहीं होती है. मैं बॉक्स ऑफिस नंबर्स और रिलीज डेट्स में शामिल होने वाला आखिरी व्यक्ति हूं. ये सब प्रोड्यूसर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के काम हैं.’

बॉक्स ऑफिस पर होगी कांटे की टक्कर
बता दें कि इस साल दिवाील पर ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच कांटे की टक्कर होगी. ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, राजपाल यादव भी फिल्म का हिस्सा हैं. वहीं, अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे दिखेंगे. ‘सिंघम अगेन’ का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया है.

Tags: Ajay Devgn, Bollywood news, Entertainment news., Kartik aaryan, Rohit shetty





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -