Baby John Box Office Collection Day 16: वरुण धवन की लेटेस्ट रिलीज़ ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब साबित हुई है. ये फिल्म एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी लेकिन इसे दर्शकों से बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही थिएटर में दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आई. चलिए यहां जानते हैं ‘बेबी जॉन’ ने रिलीज के 16वें दिन कितना कलेक्शन किया है.
‘बेबी जॉन’ ने 16वें दिन कितना किया कलेक्शन?
साल 2024 की मोस्ट अवेटेड रिलीज फिल्मों में से एक होने के बावजूद, वरुण धवन स्टारर जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर ‘बेबी जॉन’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए संघर्ष कर रही है. दरअसल ये फिल्म 36 दिन पुरानी पुष्पा 2 से बुरी तरह पिट गई है. जहां पुष्पा 2 पांचवें हफ्ते में भी करोड़ों में कमाई कर रही है. वहीं ‘बेबी जॉन’ दूसरे हफ्ते में ही लाखों में सिमट गई थी. थलपति विजय-सामंथा रुथ प्रभु की 2016 की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थेरी’ की हिंदी एडेप्टेशन ‘बेबी जॉन’ कथित तौर पर 160 करोड़ रुपये के मोटे बजट में बनी फिल्म है. ये एक्शन थ्रिलर रिलीज के 16 दिन बाद भी अपने बजट का 50% वसूलने से भी कोसों दूर है.
- फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘बेबी जॉन’ की पहले हफ्ते की कमाई 36.4 करोड़ रुपये रही.
- इसके बाद 10वें दिन फिल्म ने 50 लाख, 11वें दिन 75 लाख, 12वें दिन 85 लाख, 13वें दिन 23 लाख और 14वें दिन 22 लाख का करोबार किया.
- वहीं 15वें दिन फिल्म ने 20 लाख की कमाई की.
- अब फिल्म की रिलीज के 16वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेबी जॉन’ ने रिलीज के 16वें दिन 17 लाख का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘बेबी जॉन’ की 16 दिनों की कुल कमाई अब 39.22 करोड़ रुपये हो गई है.
‘बेबी जॉन’ का खेल अब खत्म
‘बेबी जॉन’ के लिए 40 करोड़ का आंकड़ा छूना भी नाकों चने चबाना जैसा हो गया है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस इतना खराब है कि ये अब बड़ी मुश्किल से घिसट घिसट कर आगे बढ़ रही है. इन सबके बीच 10 जनवरी यानी आज सिनेमाघरों में राम चरण की गेम चेंजर भी रिलीज हो गई है. पुष्पा 2 पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. ऐसे में ‘बेबी जॉन’ का अब पर्दे से उतरना तय है. वैसे वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ टिकट खिड़की पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News