Anurag Kashyap Dance Video: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ शादी करने जा रही हैं. अनुराग और शेन की शादी के फंक्शन की वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. आज दोनों सात फेरे लेने वाले हैं. अनुराग कश्यप बेटी की शादी में खूब एंजॉय कर रहे हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बारात के स्वागत से पहले ढोल की बीट पर डांस करते नजर आ रहे हैं. अनुराग कश्यप होने वाले दामाद का के स्वागत के लिए गेट पर खड़े थे. इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर आलिया कश्यप और शेन की शादी की खूब वायरल हो रही है. वेन्यू से लेकर लुक तक. सभी की फोटोज सामने आ रही हैं. शेन ने बेटी की शादी में ऑफ व्हाइट कलर का आउटफिट पहना है और साथ में पगड़ी पहनी हुई है.
अनुराग कश्यप ने किया डांस
अनुराग कश्यप बड़ी स्माइल और मालाओं के साथ बारातियों का स्वागत करते देखा गया. अनुराग हाथ में माला लिए हुए स्वागत के लिए खड़े हैं और ढोल की बीट मस्ती करते हुए डांस कर रहे हैं. शेन और अनुराग दोनों ही गोल्डन ट्रेडिशनल आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए.
खुशी का लुक हुआ वायरल
आलिया की सबसे अच्छी दोस्त और एक्ट्रेस खुशी कपूर भी शादी में बहुत तैयार होकर पहुंची हैं. उनके ट्रेडिशनल लुक की खूब तारीफ हो रही हैं. वो आलिया के साथ उन्हें साथ लेकर गईं. खुशी के लुक और शादी की वीडियो खूब वायरल हो रही है.
आलिया कश्यप एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अलग-अलग लेबल को प्रमोट करती हैं. उनकी मुलाकात शेन ग्रेगोइरे से एक डेटिंग ऐप पर हुई थी और दोनों काफी समय से डेटिंग कर रहे हैं. शेन ने आलिया को बाली में प्रपोज किया था. उसकी फोटोज आलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News