अदनान सामी का बॉलीवुड कमबैक रुका!: राजकुमार राव के कहने पर रिप्लेस किए गए सिंगर, 9 साल बाद करने वाले थे कमबैक

spot_img

Must Read




21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर बैन लगने के बाद से ही सिंगर अदनान सामी बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर थे। बीते कई दिनों से फिल्मी गलियारों में सुर्खियां थीं कि अदनान सामी जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं। रिपोर्ट्स थीं कि अदनान अपकमिंग फिल्म विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो से म्यूजिकल कमबैक करेंगे, हालांकि राजकुमार राव के कहने पर उन्हें गाने से रिप्लेस कर दिया गया है।

इंडिया डॉट कॉम ने फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से बताया है, टी-सीरीज ने राजकुमार राव स्टारर अपकमिंग फिल्म के लिए अदनान सामी को अप्रोच किया था। वो गाना राजकुमार राव पर फिल्माया जा चुका था। इसके बाद म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी सचिन-जिगर ने अदनान सामी को गाने के लिए अप्रोच किया था। अदनान ने गाने की रिकॉर्डिंग भी कर ली थी, लेकिन जब गाने का फाइनल आउटपुट आया तो राजकुमार इससे खुश नहीं थे। राजकुमार का मानना था कि उनके लुक और लिपसिंक से अदनान सामी की हाईपिच और वोकल स्टाइल मैच नहीं कर रही है।

इसके बाद राजकुमार राव ने म्यूजिक डायरेक्टर्स पर सिंगर बदलने का दबाव बनाया। जबकि म्यूजिक डुओ सचिन-जिगर ने पहले ही अदनान सामी के साथ गाने की अनाउंसमेंट कर दी थी। राजकुमार राव के दबाव पर मेकर्स को सिंगर बदलना पड़ा।

बताते चलें कि राजकुमार राव स्टारर फिल्म विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के म्यूजिक कंपोजर सचिन जिगर हैं।





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -