3x Grammy Winner Ricky Kej ने दिया Diljit Dosanjh के Concert में Viral Crying Girl पर Reaction!

Must Read

3x Grammy winner Ricky Kej के साथ हाल ही में हमारी बातचीत हुई. जिसमें उन्होंने अपने Grammy Award जीतने के Experience पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वो Grammy जैसा popular award जीतेंगे. उन्होंने बताया कि उनका Purpose ऐसा music बनाना है जो उनके believes के साथ सही हो और nature से भी connected हो. इसी वजह से उनका music audience पसंद करती है. Ricky ने यह भी कहा कि उनके जैसे और भी artist हैं जिन्हें audience पसंद करती हैं, लेकिन YouTube, Apple Music और Spotify जैसे platforms के algorithm ऐसे होते हैं कि वो उन्हीं गानों को ज्यादा promote करती हैं, जिन्हें पहले से ज्यादा लोग सुन रहे हों या जिन पर ज्यादा पैसा खर्च किए गए हो. इसके अलावा, Diljit Dosanjh के concert से वायरल हुई उस लड़की के बारे में बात की, जो concert में emotional होने पर रो पड़ी थी और उसे इससे popularity मिली, Ricky ने कहा कि Diljit Dosanjh जैसे artist ऐसे गाने बना रहे हैं जिन्हें audience न केवल enjoy कर रही हैं बल्कि उनसे emotionally connect भी कर रही हैं.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -