‘जैसे को तैसा’, ट्रंप को पाठ पढ़ा रहे कनाडा के नए पीएम कार्नी; रद्द करेंगे ये बड़ी डील!

Must Read

Canada Reviewing F-35 Deal: अमेरिका और कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब होते जा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से दोनों पड़ोसियों के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं. ट्रंप सरकार के फैसले ही इसका कारण हैं. कनाडा पर टैरिफ बढ़ाने और उसे अमेरिका में विलय करने के बयानों से यह स्थिति बनी. नतीजा यह हुआ है कि अब कनाडा भी अमेरिका को सबक सिखाने की तैयारी में है. कनाडा अमेरिका से खरीदे जाने वाले F-35 फाइटर जेट की डील रद्द कर सकता है.

कनाडा के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार (15 मार्च) को एएफपी से बातचीत में बताया कि कनाडा उस सौदे की समीक्षा कर रहा है, जिसमें अमेरिका से F-35 लड़ाकू विमान खरीदे जाने हैं. यह बात तब सामने आई है जब दो दिन पहले ही पुर्तगाल भी F-35 खरीदने की योजना की समीक्षा का ऐलान कर चुका है. ट्रंप द्वारा शुरू किए गए टैरिफ वॉर और अटलांटिक गठबंधन के प्रति उनके अस्थिर होते समर्थन के कारण पुर्तगाल सरकार का यह ऐलान आया था.

एक्शन में कनाडा के पीएम
कनाडा के प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद मार्क कार्नी यूएस प्रेसिडेंट ट्रंप को ‘जैसा का तैसा’ पाठ पढ़ाने की तैयारी में है. उन्होंने पद संभालते ही रक्षा मंत्रालय से पूछा है कि ‘क्या F-35 सौदा कनाडा के लिए अच्छा निवेश है या कोई अन्य विकल्प भी हैं जो कनाडा की जरूरतों के हिसाब से बेहतर हो?’ रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लॉरेंट डी कसानोव के एक ई-मेल में यह बात सामने आई है. बता दें कि कनाडा ने जनवरी 2023 में अमेरिकी कंपनी लॉकहिड मार्टिन के साथ 88 F-35 विमानों को खरीदने के सौदे पर हस्ताक्षर किए थे. 16 फाइटर जेट की पहली खेप के लिए पैसे भी दिए जा चुके हैं.

टैरिफ और विलय के मुद्दों पर बवाल
ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही दुनियाभर के देशों से टैरिफ पर आर-पार की लड़ाई शुरू की. इसमें सबसे पहले पड़ोसी देश कनाडा था. ट्रंप ने कनाडा से अमेरिका आयात होने वाली वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इसके बाद कनाडा ने भी इतना ही टैरिफ अमेरिकी उत्पादों पर लगाने की बात कही. इसके बाद ट्रंप और उनकी सरकार के बड़े पदों पर बैठे कई लोगों ने बैक टू बैक कनाडा की संप्रभुता का अपमान किया. पिछले दो महीने में कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाए जाने की बात कही गई. इस वजह से कनाडा के लोगों में अमेरिका के प्रति गुस्सा भी सामने आया. यही कारण है कि दोनों देशों के बीच तनाव फिलहाल चरम पर है.

Mark Carney on Trump: ‘कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेंगे’, कनाडा के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही ट्रंप पर गरजे मार्क कार्नी

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -