पापा के 100 देशों में बिजनेस, बेटे ने 125 करोड़ रुपये में बेच दिया जमीर

Must Read

Last Updated:March 10, 2025, 10:46 ISTLalit Modi Fraud Story: ललित मोदी के पिता कृष्ण कुमार मोदी, भारत के नामी बिजनेसमैन रहे. लेकिन, ललित मोदी पिता के नक्शे कदम पर नहीं चले.हाइलाइट्सललित मोदी के पिता कृष्ण कुमार मोदी देश के नामी बिजनेसमैन रहे.ललित मोदी पर आईपीएल में भ्रष्टाचार के आरोप हैं.ललित मोदी की फैमिली का 100 देशों में बिजनेस है.Lalit Modi Fraud Story: भगोड़े ललित मोदी का नाम फिर से सुर्खियों में है. आईपीएल टूर्नामेंट में आर्थिक गड़बड़ी के आरोपों के बाद 2010 में ललित मोदी को हटाया गया था और इसके बाद वह देश छोड़कर भाग गया. तब से भारत सरकार ललित मोदी के प्रत्यर्पण की कोशिशें कर रही है, लेकिन सफल नहीं हो पाई है. अब ललित मोदी ने प्रशांत महासागर में मौजूद एक टापू देश वनुआतु की नागरिकता हासिल कर ली है. ऐसे में अब उसके प्रत्यर्पण की कोशिशों को एक और बड़ा झटका लगा है. ललित मोदी को भारतीय जांच एजेंसियों ने आर्थिक अपराधी करार दिया है. आइये आपको बताते हैं आखिर ललित मोदी ने कैसे आईपीएल में कमीशन बाजी का खेल खेला और फ्रॉड करके देश से भाग गया.

आपको जानकर हैरानी होगी कि ललित मोदी के पिता भारत के नामी बिजनेसमैन रहे हैं. ‘कृष्ण कुमार मोदी’ भारत के कॉर्पोरेट जगत में एक प्रमुख नाम रहा है. ललित मोदी का फैमिली बिजनेस कई सेक्टर में रहा है.

पिता रहे नामी बिजनेसमैन

ललित मोदी के पिता कृष्ण कुमार मोदी ने अपनी मेहनत से 1.5 बिलियन डॉलर का बिजनेस साम्राज्य खड़ा किया. इस बिजनेस ग्रुप की उपस्थिति 100 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है. इनमें जिसमें के.के. मोदी यूनिवर्सिटी, के.के. मोदी इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड, इंडोफिल केमिकल्स लिमिटेड, मोदीकेयर, 24सेवन फैसिलिटी स्टोर, कलरबार कॉस्मेटिक्स, एमएचपी स्टाफिंग और ईगो स्पेशलिटी रेस्तरां चेन जैसे प्रमुख बिजनेस वेंचर शामिल हैं.

कैसे हुआ ललित मोदी का उदय

ललित मोदी ने साल 1993 में फैमिली के पैसों से मोदी एंटरटेनमेंट नेटवर्क की शुरुआत की. हालांकि, ललित मोदी के बिजनेस चल नहीं सके. इसके बाद उसने अपने फैमिली बिजनेस की बागडोर संभाल ली. साल 2002 में ललित मोदी ने ऑनलाइन लॉटरी बिजनेस Sixo को लॉन्च किया. इसके 6 साल बाद आईपीएल का आइडिया देकर उन्होंने स्पोर्ट्स बिजनेस में वाहवाही लूटी.

भगोड़े ललित मोदी पर क्या हैं आरोप?

देश में आईपीएल की शुरुआत का श्रेय ललित मोदी को ही जाता है. साल 2008 में आईपीएल के शुरू होने के बाद ललित मोदी का नाम सुर्खियां बटोरने लगा. हर मैच में खिलाड़ियों से ज्यादा ललित मोदी छाय रहते थे. वह 2008 से 2010 तक आईपीएल के कमिश्नर रहे.

मैच फिक्सिंग और कमीशनखोरी

साल 2010 में ललित मोदी पर आईपीएल की नीलामी में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा. उन्होंने दो नई टीमों की नीलामी के दौरान गलत तरीके अपनाए. ललित मोदी पर आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में कथित मैच फिक्सिंग और अवैध सट्टेबाजी के आरोप भी लगे. ललित मोदी ने विदेशी कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स को आईपीएल का 425 करोड़ का ठेका दिया था. इसमें भी ललित मोदी ने 125 करोड़ रुपये कमीशन खाया.

गबन की इन घटनाओं के सामने आने के बाद ललित मोदी को 2010 में आईपीएल कमिश्नर की पोस्ट से हटा दिया गया. पोल खुलने के बाद 2010 में ही ललित ब्रिटेन भाग गया. हालांकि, देश छोड़ने के पीछ ललित मोदी ने अंडरवर्ल्ड से जान के खतरे का हवाला दिया. तब से लेकर अब तक भारत सरकार उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 10, 2025, 10:46 ISThomebusinessपापा के 100 देशों में बिजनेस, बेटे ने 125 करोड़ रुपये में बेच दिया जमीर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -