iPhone यूजर्स को चूना लगाने के लिए Scammers ने नया तरीका ढूंढा है. इसमें वो एक फर्जी मैसेज भेजकर आईफोन यूजर को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं. इस मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करने से यूजर की संवेदनशील जानकारी स्कैमर्स का हाथों में जा सकती है, जिसके बाद डेटा चोरी और आर्थिक नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है. आइए इस स्कैम के बारे में और इससे बचाव का तरीका जानते हैं.
कैसे काम करता है यह स्कैम?
इस स्कैम में स्कैमर्स आईफोन यूजर के पास एक फेक मैसेज भेज रहे हैं. इस मैसेज में लिखा होता है कि आपकी ऐपल आईडी से एक अनअथॉराइज्ड परचेज हुई है. इस मैसेज में एक नंबर दिया होता है, जिससे यह लगता है कि इस नंबर पर कॉल कर मदद ली जा सकती है, लेकिन यह नंबर कंपनी का नहीं है. इस नंबर पर की गई कॉल्स स्कैमर्स के पास जाती हैं. स्कैमर्स मदद के नाम पर यूजर से ऐपल आईडी, क्रेडिट कार्ड डिटेल और बैंकिंग पासवर्ड आदि तक हासिल कर सकते हैं. इस जानकारी की मदद से स्कैमर्स के लिए ठगी करना आसान हो जाएगा और आपकी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
ऐसे स्कैम से कैसे बचें?
अनजान या संदिग्ध नंबरों से आने वाले ऐसे मैसेज को इग्नोर करें. इनमें दिए गए किसी भी नंबर पर कॉल या लिंक पर क्लिक न करें. ऐपल की तरफ से कभी ऐसे मैसेज नहीं आते.
अगर आपको लगता है कि कोई अनअथॉराइज्ड परचेज हुई है तो अपना अकाउंट खुद चेक करें. अपनी बैंकिंग ऐप या ऐपल आईडी से परचेज हिस्ट्री चेक की जा सकती है.
ऐसे मैसेज को स्पैम मार्क कर रिपोर्ट कर दें. साइबर सिक्योरिटी एजेंसी को भी ऐसे नंबर की जानकारी दी जा सकती है.
किसी भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति से OTP और बैंकिंग डिटेल समेत संवेदनशील जानकारी शेयर न करें.
Elon Musk ने शेयर किया मंगल ग्रह का ऐसा Video, X पर हुआ वायरल, मिले एक अरब से अधिक व्यूज
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News