Hanumangarh Crime: हथियारों के जखीरे के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, छह लाख रुपये से ज्यादा नकद जब्त

Must Read




हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


Trending Videos

प्रथम दृष्टया सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर वर्षों पुरानी रंजिश के चलते हथियारों को एकत्रित कर रहा था। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि लोकसभा चुनावों के चलते जिले की पुलिस हिस्ट्रीशीटर और अन्य ऐसे व्यक्तियों को मुखबिरी के माध्यम से ट्रैस कर रहे हैं। ऐसे में हमारी टिब्बी पुलिस टीम ने थाना प्रभारी जगदीश पांडर के नेतृत्व में इलाके की गश्त और नाकाबंदी कर रखी थी। तभी स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी तो उसमें हिस्ट्रीशीटर उग्रसेन सवार था। उग्रसेन हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ा गया है।

भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर दबोचा

एसपी विकास सांगवान ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर आरोपी स्विफ्ट कार को मोड़कर भागने लगा तो टिब्बी पुलिस टीम ने थोड़ी दूर पीछा करके हिस्ट्रीशीटर उग्रसेन को दबोचा। उग्रसेन पुलिस टीम को देखकर भाग रहा था। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वो कामयाब नहीं हो पाया।

पुरानी रंजिश के चलते हाथियार रखता था हिस्ट्रीशीटर

एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया सामने आया कि पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर उग्रसेन किसी से पुरानी रंजिश को चलते अपने साथ हथियार रखता था। इसी रंजिश के चलते 2008 और 2015 में उग्रसेन पर मुकदमे भी दर्ज हुए थे, जिसके बाद से हिस्ट्रीशीटर अपने साथ हथियार रखने लगा था। हालांकि, एसपी ने बताया कि ये जानकारी प्रथम दृष्टया सामने आई है। मामले में अभी पूछताछ जारी है।

आर्म्स एक्ट सहित 13 मुकदमे दर्ज

एसपी विकास सांगवान ने बताया कि पड़ताल में सामने आया कि पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर उग्रसेन पर 13 मुकदमे दर्ज हैं। उग्रसेन पर आर्म्स एक्ट सहित एससी एसटी और मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं। इससे पहले भी उग्रसेन आर्म्स एक्ट के तहत अवैध हथियार साथ रखने के चलते जेल में जा चुका है।

कार से पकड़ा गया हथियारों का जखीरा

एसपी विकास सांगवान ने बताया कि पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर उग्रसेन (47) पुत्र रामलाल जाट निवासी वार्ड 10 पिरकामडिया पीएस टिब्बी को कार सहित पकड़ा गया था। पुलिस टीम को तलाशी के दौरान हिस्ट्रीशीटर के पास से चार अवैध पिस्तौल, दो बंदूक, 231 जिंदा कारतूस, 250 ग्राम अफीम और छह लाख 63 हजार 500 रुपये नकदी बरामद की है। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में टिब्बी थाना प्रभारी जगदीश पांडर, एएसआई अजीत सिंह, कुलदीप सिंह, कॉन्स्टेबल बृजलाल, रामपाल और श्रवण कुमार शामिल रहे। वहीं, डीएसटी टीम प्रभारी तेजवंत सिंह और डीएसटी टीम का विशेष योगदान रहा।





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -