{“_id”:”66e913f56035f447f0061bf6″,”slug”:”jaipur-crocodile-again-reached-the-populated-area-forest-department-rescued-and-released-in-biological-park-2024-09-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jaipur : फिर से आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचा मगरमच्छ, वन विभाग ने रेस्क्यू करके बायोलॉजिकल पार्क में छोड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आमेर में एक बार फिर मगरमच्छ के आबादी वाले क्षेत्र में आ जाने से दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत उसे रेस्क्यू किया
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घटना की जानकारी मिलते ही आमेर थाना पुलिस और स्थानीय पार्षद हनुमान गुर्जर मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया और उसे बायोलॉजिकल पार्क में छोड़ा। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी आमेर के सागर झील से एक मगरमच्छ आबादी क्षेत्र में आ चुका है, जिससे लोग डरे हुए हैं। हालांकि इस बार रात के समय मगरमच्छ के बाहर निकलने से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
बहरहाल मगरमच्छों का बार-बार आबादी क्षेत्र में आना चिंता का विषय बनता जा रहा है और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग द्वारा निरंतर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।