{“_id”:”66e7048efb3f2747fc0e3784″,”slug”:”jalore-news-sanchore-police-arrested-the-accused-tantrik-in-the-case-of-raping-a-minor-girl-jalore-news-c-1-1-noi1335-2109972-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalore News: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार, झाड़-फूंक से बीमारी ठीक करने के नाम पर की हरकत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिले के सांचौर पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी झाड़-फूंक करके लोगों की बीमारी ठीक करने का दावा करता था और उसने नाबालिग को भी डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी गौतम दास
Trending Videos
विस्तार
Trending Videos
बीती 20 अगस्त को पुलिस थाना सांचौर में रिपोर्ट प्राप्त हुई थी कि आरोपी गौतमदास पुत्र सांवलदास 10 मई को पीड़ित के घर आया और नाबालिग को झाड़-फूंक करके बीमारी मिटाने के नाम पर कमरे में बंद कर उसे डराते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। सांचौर पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी और उसके जोधपुर में छुपा होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने जोधपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।