{“_id”:”66c9dd2e0d3c0e835e0b18cd”,”slug”:”bikaner-news-dead-bodies-of-a-young-man-and-a-woman-were-found-in-kolayat-kapil-sarovar-2024-08-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bikaner News: कोलायत कपिल सरोवर में मिले युवक-युवती के शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक युवक की गंगाशहर में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। मृतक युवती की पहचान सुरधना देशनोक के रहने वाली मनीषा के रूप में हुई है।
सरोवर में मिला युवक-युवती का शव।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बताया जा रहा है कि दोनों शव गऊ घाट के पास मिले हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शवों को मोर्चरी में रखवाया है। दोनों शवों की पहचान भी हो गई है। युवक की गुमशुदगी गंगाशहर थाने में दर्ज है और युवती की गुमशुदगी दर्ज नहीं थी।
युवक की पहचान बीकानेर के सुजानदेसर निवासी केवलचंद पुत्र शिवराज नायक के रूप में हुई है। युवक शादीशुदा था और उसके एक लड़का भी है। युवक 21 अगस्त को घर से निकला था। उसकी 23 अगस्त को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं, युवती की पहचान सुरधना देशनोक के रहने वाली मनीषा के रूप में हुई है। युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं थी।