TECNO POP 9: टेक्नो कंपनी ने काफी कम समय में ही भारत में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. खासतौर पर बजट रेंज के सेगमेंट में इस कंपनी के फोन्स को काफी पसंद किया जाता है, क्योंकि कंपनी काफी कम कीमत में ही बहुत सारे मॉर्डन स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से लैस फोन को मार्केट में पेश करती है.
वहीं, भारत का बजट स्मार्टफोन मार्केट काफी बड़ा है, इस कारण टेक्नो कंपनी ने काफी कम समय में ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है. अब कंपनी एक और नया फोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका नाम TECNO POP 9 है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
TECNO POP 9 की लॉन्च डेट
टेक्नो ने सितंबर के महीने में अपना एक नया फोन लॉन्च किया था, जिसका नाम TECNO POP 9 5G था. अब कंपनी अपने इसी फोन का 4G मॉडल लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम TECNO POP 9 है. इस नए 4जी मॉडल की माइक्रोसाइट को भी अमेज़न पर लाइव कर दिया गया है, जिसके जरिए हमें इस फोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में पता चलता है. इसके अलावा फोन की लॉन्च डेट के बारे में भी पता चल गया है.
भारत में TECNO POP 9 को 22 नवंबर, 2024 को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की बिक्री अमेज़न पर होगी. टेक्नो के इस फोन में 6.67 की स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Helio G50 चिपसेट दिया गया है. फोन में रैम के साथ 6GB तक की रैम और 64GB तक स्टोरेज दी जाएगी.
कैमरा और बैटरी
इस फोन के पिछले हिस्से में फोटोग्राफी के लिए 13MP का एक प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के फोन के अगले हिस्से में 8MP का एक फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
कंपनी ने अपने इस बजट फोन में 5000mAh की बैटरी दे सकती है. कंपनी ने अपने इस फोन की बैटरी के लिए दावा किया है कि इस फोन की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 100 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक देगी. कंपनी अपने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Glittery White, Lime Green और Startrail Black में लॉन्च करेगी. इस फोन की कीमत 10,000 से कम होने की उम्मीद है.
Jio ने लॉन्च किया स्पेशल वाउचर, पूरे साल मिलेगा 5G डेटा, दोस्तों को भी कर पाएंगे ट्रांसफर
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News