iQOO Neo 10 Series: iQOO जल्द ही चीनी बाजार में अपनी नई iQOO Neo 10 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने हाल ही में इसके लॉन्च का टीजर जारी करना शुरू किया है, जिससे इस सीरीज के डिजाइन और फीचर्स को लेकर कई खुलासे हुए हैं. इसके अलावा, चीन के कई टेक ब्लॉगर्स ने भी इस सीरीज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. आइए जानते हैं iQOO Neo 10 सीरीज के डिजाइन और फीचर्स के बारे में विस्तार से.
iQOO Neo 10 सीरीज का डिजाइन
iQOO Neo 10 सीरीज में ऑरेंज-ग्रे ड्यूल-टोन फिनिश का उपयोग किया गया है, जो इसे एक प्रीमियम और आकर्षक लुक देता है. इस डिजाइन में एंटी-ग्लेयर ग्लास बैक का इस्तेमाल किया गया है. शुरुआत में कहा जा रहा था कि इसमें प्लास्टिक फ्रेम होगा, लेकिन लीक तस्वीरों में ब्रश्ड मेटल फिनिश नजर आ रहा है. नई सीरीज का लुक पिछली iQOO Neo 9 सीरीज से काफी हद तक मिलता-जुलता है.
iQOO Neo 10 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
iQOO Neo 10 सीरीज में 8T LTPO डिस्प्ले होगा जो बेहतर परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी सुनिश्चित करेगा. इसके अलावा स्मार्टफोन में 6,100mAh की बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी जो 120W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. ये फोन Snapdragon 8 Gen 3 Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस होगा. कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX921 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें एक 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस भी दिया जाएगा. परफॉर्मेंस और ग्राफिक्स के लिए अलग-अलग चिप का इस्तेमाल किया जाएगा.
कब होगा लॉन्च
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को इस महीने के अंत तक बाजार में उतार सकती है. वहीं ये फोन मार्केट में मौजूद वीवो (Vivo) और रियलमी (Realme) जैसे ब्रांड्स को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा.
अब पूरी रात चलेगी पार्टी! ये हैं जबरदस्त Bluetooth Speakers, कीमत 799 रुपये से शुरू
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News