दुनिया का सबसे ताकतवर देश कौन? टॉप 10 देशों की लिस्ट में भारत और पाकिस्तान कहां?

Must Read

World Most Powerful Country: आज जब दुनिया के हर कोने में संघर्ष, तनाव और सैन्य टकराव की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में हर देश अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने में लगा हुआ है. ग्लोबल फायरपावर (GFP) की रिपोर्ट 2025 के अनुसार, उन देशों की सूची जारी की गई है जो सैन्य दृष्टिकोण से दुनिया में सबसे अधिक प्रभावशाली माने जाते हैं.

इस रैंकिंग में पावर इंडेक्स (Power Index Score) के आधार पर देशों को क्रमबद्ध किया गया है, जितना कम यह स्कोर होता है, उतनी ही देश की ताकत अधिक मानी जाती है.

टॉप 10 सबसे शक्तिशाली देश और उनकी सैन्य शक्ति (2025)
1. अमेरिका – Power Index: 0.0744
अमेरिका के पास कुल सैन्यकर्मी की संख्या  21 लाख 27 हजार 500 है. इसके पास 13,043 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि  4,640 टैंक भी मौजूद हैं. अमेरिकी की विशेषता है कि इसके बाद  सबसे बड़ी वायु सेना और वैश्विक सैन्य आधार है.

2. रूस – Power Index: 0.0788
मौजूदा वक्त में यूक्रेन के साथ युद्ध में शामिल रूस के पास कुल सैन्यकर्मी की संख्या  35 लाख 70 हजार है. इसके पास 4,292 एयरक्राफ्ट है, जबकि  5,750 टैंक भी मौजूद हैं. रूस की विशेषता है कि इसके पास सबसे बड़ी टैंक फोर्स और न्यूक्लियर पावर मौजूद है.

 3. चीन – Power Index: 0.0788
अमेरिका से ट्रेड वॉर में शामिल चीन के पास दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना है. चीन के पास कुल सैन्यकर्मी की संख्या 31 लाख 70 हजार है. इसके पास 3,309 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि  6,800 टैंक भी मौजूद हैं. चीन मौजूदा वक्त में तेजी से उभरती सैन्य-तकनीकी शक्ति है.

4. भारत – Power Index: 0.1184
भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश है. इसकी वजह से इसकी सैन्य ताकत भी काफी मजबूत है. भारत के पास कुल सैन्यकर्मी की संख्या 51 लाख 37 हजार 550 है. इसके पास 2,229 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि  4,201 टैंक भी मौजूद हैं.
 
5. दक्षिण कोरिया – Power Index: 0.1656
नॉर्थ कोरिया और चीन से जारी तनाव के बीच दक्षिण कोरिया ने दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की सूची में 5वां स्थान हासिल किया है. इसके पास कुल सैन्यकर्मियों की संख्या 38 लाख 20 हजार है. दक्षिण कोरिया के पास 1,592 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि 2,236 टैंक भी मौजूद हैं. यह अपनी अधिकतर सेना को उत्तर कोरिया की सीमा पर तैयार रखता है.

 6. यूनाइटेड किंगडम – Power Index: 0.1785
 यूनाइटेड किंगडम के पास कुल सैन्यकर्मी की संख्या 11 लाख 8 हजार 860 है. इसके पास महज 631 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि सिर्फ 227 टैंक भी मौजूद हैं. हालांकि, इसकी विशेषता यह है कि इनके पास अत्याधुनिक तकनीक मौजूद है.

7. फ्रांस – Power Index: 0.1878
यूरोपीय देश फ्रांस के पास कुल सैन्यकर्मी की संख्या 3 लाख 76 हजार है. इसके पास महज 976 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि सिर्फ 215 टैंक  मौजूद हैं. हालांकि, इसकी विशेषता यह है कि यूरोप में इसका मजबूत सैन्य प्रभाव है.

8. जापान – Power Index: 0.1839
एशिया के सबसे ज्यादा विकसित देशों में शामिल जापान के पास कुल सैन्यकर्मियों की संख्या 3 लाख 28 हजार 150 है. इसके पास 1,443 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि 521 टैंक मौजूद हैं. 

9. तुर्किए – Power Index: 0.1902
तुर्किए के पास कुल सैन्यकर्मियों की संख्या 8 लाख 83 हजार 900 है. इसके पास 1,083 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि 2,238 टैंक मौजूद हैं. इसकी विशेषता यह है कि यह देश मध्य-पूर्व और यूरोप के बीच मजबूत सैन्य ताकत रखता है.

10. इटली – Power Index: 0.2164
NATO के सहयोगी देशों में शामिल इटली के पास कुल सैन्यकर्मियों की संख्या 2 लाख 80 हजार है. इसके पास 729  एयरक्राफ्ट हैं, जबकि 200 टैंक मौजूद हैं.

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान टॉप 10 की लिस्ट से बाहर है. ग्लोबल फायरपावर (GFP) की रिपोर्ट 2025 के अनुसार पाकिस्तान 12वें स्थान पर है. उसका Power Index स्कोर 0.2513 है. पाकिस्तान के पास कुल सैन्यकर्मियों की संख्या 17 लाख 4 हजार है.

ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग कैसे तय होती है?
GFP Index किसी देश की केवल सेना की संख्या के आधार पर रैंकिंग नहीं करता, बल्कि यह 60 से अधिक मापदंडों को ध्यान में रखता है. इनमें निम्नलिखित बातों पर खासा ध्यान दिया जाता है, जो इस प्रकार है.

  • सक्रिय सैनिकों की संख्या
  • वायु, जल और थल बल की क्षमता
  • लॉजिस्टिक्स और संसाधन
  • डिफेंस बजट
  • जिओ-स्ट्रैटेजिक लोकेशन
  • प्राकृतिक संसाधनों तक पहुंच

इसलिए यह इंडेक्स केवल हथियारों की गिनती नहीं करता, बल्कि सैन्य संगठन, तत्परता और तकनीक को भी परखता है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -