10 Countries Facing Population Crisis : आज भारत दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है. बीते साल ही भारत चीन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बना है और चीन दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. दुनिया में कई देश ऐसे हैं जो बढ़ती जनसंख्या से परेशान हैं. लेकिन आज हम उन देशों के बारे में बताएंगे जहां घटती जनसंख्या परेशानी का सबब बन गया है. इन देशों की सरकारे जनसंख्या बढ़ाने के लिए अभियान शुरू करने की तैयारी में हैं.
ताइवान और दक्षिण कोरिया में सबसे ज्यादा संकट
दुनिया में घटती जनसंख्या वाले देशों में ताइवान और दक्षिण कोरिया टॉप पर हैं. इन दोनों ही देशों की औसत जन्मदर 1.1 है. यह रिप्लेसमेंट लेवल 2.1 से भी कम है, जो आबादी के स्थायी रहने का मानक है. इन दोनों देशों में ऐसे दंपत्तियों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जो कोई बच्चा ही पैदा करना नहीं चाहते हैं. इससे देश में आबादी का संकट बढ़ रहा है.
वहीं, इस संकट से निपटने के लिए साउथ कोरिया ने अलग से एक मंत्रालय ही बना दिया है.
युद्ध में मार झेल रहा यूक्रेन में भी आबादी की संकट में
ताइवान और साउथ कोरिया के बाद रूस के साथ युद्ध में संघर्ष कर रहा यूक्रेन भी आबादी के संकट में है. यहां औसत जन्मदर मात्र 1.2 है. यूक्रेन के अलावा हांगकांग और मकाउ भी जनसंख्या संकट की स्थिति से जूझ रहे है.
इटली और यूरोप के देशों में जानें क्या है हाल
जनसंख्या संकट से जूझ रहे देशों में इटली, स्पेन और पोलैंड का नाम भी शामिल है, जहां आबादी बढ़ने की जगह लगातार घट रही है. यहां औसत जन्मदर 1.3 है.
जापान में आबादी बढ़ाने के लिए चल रहा अभियान
यूरोप के बाद एशियाई देशों की बात करें तो जापान में जन्मदर 1.4 है. जापान की सरकार देश में विवाह की संस्थाओं को मजबूत करने और लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. जापान के अलावा ग्रीस, बेलारूस, मॉरीशस जैसे देशों में भी जन्मदर 1.4 है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News