अगले 5 सालों में इस मुस्लिम देश के लोगों का अमेरिका पर होगा राज! नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

Must Read

1990 के दशक से अमेरिका ने मुस्लिम आप्रवासियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. Pew Research Center की रिपोर्ट के अनुसार, 1992 में जहां मुस्लिम आप्रवासियों की संख्या लगभग 50,000 थी, वह 2009 तक 115,000 से अधिक हो गई.

Pew Research Center की रिपोर्ट दर्शाते हैं कि अमेरिकी समाज में मुस्लिम समुदाय की भागीदारी केवल सांस्कृतिक रूप से ही नहीं, बल्कि जनसंख्या के स्तर पर भी लगातार बढ़ रही है.

Pew Research Center की रिपोर्ट दर्शाते हैं कि अमेरिकी समाज में मुस्लिम समुदाय की भागीदारी केवल सांस्कृतिक रूप से ही नहीं, बल्कि जनसंख्या के स्तर पर भी लगातार बढ़ रही है.

2001 में हुए 9/11 आतंकी हमलों के बाद अमेरिका ने अपने आप्रवासन कानूनों को सख्त किया, जिससे इस वृद्धि में थोड़ी अस्थायी गिरावट देखी गई. लेकिन 2009 तक यह संख्या फिर से उठने लगी, जो अमेरिका में मुस्लिम समुदाय बढ़ोतरी का संकेत देता है.

2001 में हुए 9/11 आतंकी हमलों के बाद अमेरिका ने अपने आप्रवासन कानूनों को सख्त किया, जिससे इस वृद्धि में थोड़ी अस्थायी गिरावट देखी गई. लेकिन 2009 तक यह संख्या फिर से उठने लगी, जो अमेरिका में मुस्लिम समुदाय बढ़ोतरी का संकेत देता है.

रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक हर साल लगभग 130,000 मुस्लिम अमेरिका में स्थायी निवास का दर्जा प्राप्त कर सकते हैं. इनमें सबसे बड़ी संख्या पाकिस्तान से आने वालों की है, जो लगभग 22,000 प्रतिवर्ष के हिसाब से होगी.

रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक हर साल लगभग 130,000 मुस्लिम अमेरिका में स्थायी निवास का दर्जा प्राप्त कर सकते हैं. इनमें सबसे बड़ी संख्या पाकिस्तान से आने वालों की है, जो लगभग 22,000 प्रतिवर्ष के हिसाब से होगी.

अमेरिका आने वाले अन्य मुस्लिम देशों की सूची में पाकिस्तान के बाद  बांग्लादेश (16,000), सोमालिया (14,000), ईरान (11,000) और इराक (7,000) का नंबर आएगा.

अमेरिका आने वाले अन्य मुस्लिम देशों की सूची में पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश (16,000), सोमालिया (14,000), ईरान (11,000) और इराक (7,000) का नंबर आएगा.

अमेरिका में मुस्लिम देशों से आने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या पाकिस्तान की होती है. अमेरिका में मौजूद  कुल 89.5% प्रवासी मुस्लिम में 96.4% मुस्लिम आबादी पाकिस्तानी होती है.

अमेरिका में मुस्लिम देशों से आने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या पाकिस्तान की होती है. अमेरिका में मौजूद कुल 89.5% प्रवासी मुस्लिम में 96.4% मुस्लिम आबादी पाकिस्तानी होती है.

1992 में अमेरिका में स्थायी निवास प्राप्त करने वाले सभी आप्रवासियों में मुस्लिमों का अनुपात 5.1% था. 2009 तक यह 10.2% तक पहुंच गया.

1992 में अमेरिका में स्थायी निवास प्राप्त करने वाले सभी आप्रवासियों में मुस्लिमों का अनुपात 5.1% था. 2009 तक यह 10.2% तक पहुंच गया.

Pew के अनुमानों के अनुसार, 2030 तक यह हिस्सा बढ़कर 11.4% हो सकता है, जो अमेरिका की आव्रजन संरचना में मुस्लिम समुदाय की मजबूत उपस्थिति को दर्शाता है.

Pew के अनुमानों के अनुसार, 2030 तक यह हिस्सा बढ़कर 11.4% हो सकता है, जो अमेरिका की आव्रजन संरचना में मुस्लिम समुदाय की मजबूत उपस्थिति को दर्शाता है.

Published at : 25 Apr 2025 03:20 PM (IST)

विश्व फोटो गैलरी

विश्व वेब स्टोरीज

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -