Gay Imam Murder: दुनिया के पहले समलैंगिक इमाम कहे जाने वाले मुहसिन हेंड्रिक्स की दक्षिण अफ्रीका में हत्या कर दी गई. उन्हें शनिवार को गकेबरहा शहर के पास गोली मारी गई. दक्षिण अफ्रीका की पुलिस ने बताया कि वह एक अन्य व्यक्ति के साथ कार से जा रहे थे, तभी हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया, ‘हमलावरों ने अपनी गाड़ी उनकी कार के सामने रोकी और उनके बाहर निकलने का रास्ता बंद कर दिया. इसके बाद दो नकाबपोश गाड़ी से बाहर निकले और इमाम के वाहन पर धनाधन गोलियां चलाना शुरू कर दीं. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. इस हमले में केवल मुहसिन की मौत हुई. ड्राइवर ने सबसे पहले देखा कि उन्हें गोलियां लगी हैं.’ पुलिस ने बताया है कि अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है और इस मामले की जांच की जा रही है.
LGBTQ समुदाय ने की हमले की निंदा
इंटरनेशनल लेस्बियन, गे, बायसेक्सुअल, ट्रांस और इंटरसेक्स एसोसिएशन ने इमाम की हत्या की निंदा की है. एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव जूलिया इहर्ट ने एक बयान में कहा, ‘मुहसिन हेंड्रिक्स की हत्या की खबर से पूरा ILGA परिवार गहरे सदमे में है. अधिकारियों को इस हत्या की गहन जांच करनी चाहिए क्योंकि हमें डर है कि यह एक हेट क्राइम हो सकता है.’
28 साल पहले किया था गे होने का खुलासा
मुहसिन हेंड्रिक्स ने 1996 में सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था कि वह समलैंगिक हैं. इसके बाद वह LGBTQ समुदाय के अधिकारों के लड़ने वाले समूहों का हिस्सा रहे. वह अपने जन्मस्थान केपटाउन के पास वेनबर्ग में अल-घुरबाह मस्जिद चलाते थे. मस्जिद की वेबसाइट के मुताबिक, यह एक सुरक्षित जगह है, जहां समलैंगिक मुसलमान और हाशिए पर पड़ी महिलाएं इस्लाम धर्म का पालन कर सकती हैं. हेंड्रिक्स ने साल 2022 में आई एक डॉक्यूमेंट्री ‘द रेडिकल’ में खुद को मिलने वाली धमकियों के बारे में भी बात की थी.
New Delhi Railway Station Stampede: ‘मौत के सही आंकड़े कब मिलेंगे?’ NDLS भगदड़ पर कांग्रेस ने लगा दी सवालों की झड़ी
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News