अब बात अमेरिका की…एक तरफ पूरी दुनिया सर्दी का सितम झेल रही है…तो वहीं दूसरी तरफ सुपरपावर अमेरिका….जंगलों में आग का सामना कर रहा है… अमेरिका के कई जंगलों में लगी आग ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है…आग की वजह से सैकड़ों लोग अपना घर छोड़ने के मजबूर हो गए हैं…..जंगलों में बीते कुछ दिनों से आग लगी है…जो अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है…अमेरिका के कैलिफॉर्निया और लॉस एंजिल्स के कई इलाकों में लगी आग सैक़ड़ों हेक्टेय़र में फैल चुकी है…इस आग से अब तक खेती और रिहायशी इलाकों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है…अमेरिका में अलग अलग एजेंसियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है…लेकिन बावजूद इसके आग पर काबू नहीं पाया जा सका है…
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News