बुल्गारिया के मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने एक बेहद खतरनाक भविष्यवाणी की थी. उनके मुताबिक साल 3805 में इंसान एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो जाएंगे.

बाबा वेंगा की माने तो आज से 1780 साल के बाद इंसान अपने संसाधनों को पूरा करने के खातिर लड़ने लगेंगे, जिसकी वजह से पूरी दुनिया में युद्ध छिड़ जाएगा. इंसानों की आबादी घटने लगेगी.

दुनिया में ऐसी कई सारी चीजें है, जो सीमित मात्रा में मौजूद है. जैसे तेल, खनिज, पानी. इसकी कमी भी देखी जा रही है. यह सारी चीजें इंसानों के लिए काफी जरूरी है.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी कई बार सच साबित हुई है. इस लिस्ट में कोरोना महामारी, 9/11 हमला, 2004 की सुनामी मुख्य रूप से शामिल है.

बाबा वेंगा के पास भविष्य देखने की क्षमता बचपन में ही मिल गई थी, जब एक दुर्घटना में उन्होंने अपनी दोनों आंखों की रोशनी खो दी थी.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के पीछे कोई वैज्ञानिक तथ्य नहीं होता है. हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय में इंसान अपने संसाधनों को पूरा करने के लिए युद्ध लड़ेंगे. उदाहरण के तौर पर आज के वक्त में भी कई जगह युद्ध छिड़ा हुआ है.

बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था. उनकी मौत 1996 में हुई थी. हालांकि, उनकी मौत के लगभग 2 दशकों के बाद भी लोग उनकी भविष्यवाणियों पर दिलचस्पी दिखाते हैं.

बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी एक दूरदर्शी चेतावनी मानी जा सकती है. यह हमें सोचने को मजबूर करती है कि क्या हम भविष्य में ऐसी स्थिति को रोकने के लिए आज कुछ कर सकते हैं?
Published at : 22 Apr 2025 09:21 AM (IST)
विश्व फोटो गैलरी
विश्व वेब स्टोरीज
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News