Nepal Arrest Indian Citizens: भारत अपने पड़ोसी देश बंग्लादेश के साथ तनाव की स्थिति का सामना कर रहा है. दोनों देशों के बीच मोहम्मद यूनुस की सरकार आने के बाद तनाव बढ़ गए हैं. हालांकि इसी बीच एक और पड़ोसी देश नेपाल में 23 भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया गया. नेपाल में इनको गैरकानूनी काम करने की वजह से हिरासत में लिया गया है. नेपाल पुलिस ने सोमवार को हिमालयी राष्ट्र के बागमती प्रांत में ‘ऑनलाइन जुआ रैकेट’ चलाने के आरोप में 23 भारतीयों को गिरफ्तार किया. पुलिस उपाधीक्षक अपिल कुमार बोहरा के अनुसार, ये गिरफ्तारियां काठमांडू से 10 किलोमीटर उत्तर में स्थित बुधनीलकांठा नगरपालिका में दो मंजिला इमारत से की गईं.
अधिकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इमारत पर छापा मारा, जहां से भारतीय 23 नागरिकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 81 हजार रुपये नकद, 88 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप भी जब्त किए. पुलिस ने बताया कि उन पर जुआ रोधी अधिनियम के तहत आरोप लगाए जा रहे हैं.
इससे पहले भी हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि लगभग एक हफ्ते पहले भी नेपाल पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पर्दाफाश किया था. उस मामले में भी 10 भारतीयों सहित 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वे लोग ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर लोगों को ठग रहे थे. पुलिस के अनुसार, वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और नेपाल में किराये के मकानों से अवैध सट्टा चला रहे थे.
भारतीय नागरिकों के खिलाफ गिरफ्तारियां
नेपाल में भारतीय नागरिकों के खिलाफ हाल की गिरफ्तारियां यह दर्शाती हैं कि नेपाल सरकार अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. यह कार्रवाई नेपाल और भारत के बीच बढ़ती सुरक्षा संबंधी चिंताओं को भी उजागर करती है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News