मार्क कार्नी या पियरे पोलीवरे? ट्रंप के टैरिफ से बचने के लिए कनाडाई किसे चुनेंगे अपना नेता

Must Read

Elections in Canada: कनाडा में अगले महीने मध्यावधि चुनाव की घोषणा हो चुकी है. अगले महीने 28 अप्रैल (सोमवार) को कनाडा में चुनाव होने वाले हैं. कनाडा के आम चुनाव में देश की दो मुख्य पार्टियां लिबरल पार्टी के नेता और देश के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवरे मुख्य उम्मीदतवार के तौर पर एक-दूसरे को टक्कर देंगे.

देश में चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ उम्मीदवारों को प्रचार अभियान के लिए 36 दिन का समय दिया गया है, जो कनाडाई कानून के तहत सबसे कम समय है. हालांकि इस बार के आम चुनाव में कनाडाई जनता के सामने एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से बचने के लिए कनाडा के लोग किसका चुनाव करते हैं. क्या वह लिबरल पार्टी के नेता और देश के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी होंगे, जिन्हें जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के बाद पार्टी ने देश की सत्ता पर बैठाया है या वह कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवरे होंगे.

डोनाल्ड ट्रंप की धमकी को लेकर पीएम मार्क कार्नी

उल्लेखनीय है कि कनाडा पर अमेरिकी टैरिफ को लेकर दोनों ही पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप पर हमलावर रुख अपना रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कनाडा पर टैरिफ नीति और कनाडा को अमेरिका में मिलाने की धमकी पर रविवार (23 मार्च) को पीएम मार्क कार्नी ने कहा, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गलत व्यापारिक कदमों और हमारे देश की संप्रभुता के खिलाफ उनकी धमकियों के कारण कनाडा के लोग अपने जीवन के सबसे बड़े संकट का सामना कर रहे हैं. ट्रंप का दावा है कि कनाडा वास्तव में कोई देश नहीं है और वह हमें तोड़ना चाहते हैं ताकि अमेरिका हमारा मालिक बन सके. लेकिन हम ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे. ट्रंप को कनाडा की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए.”

कंजर्वेटिव पार्टी के पियरे पोलीवरे ने दिया बयान

कनाडा में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता रविवार (23 मार्च) को जोर देते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा की आजादी और संप्रभुता का मान्यता दें और इसका सम्मान भी करें और वह हमारे देश पर टैरिफ लगाना बंद करें. मुझे पता है कि अमेरिका के कदम से बहुत से लोग चिंता में, कई गुस्से में और कई बैचैन हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -