Thai Woman Wilawan Emsawat: थाईलैंड में एक बड़ा सेक्स और ब्लैकमेल स्कैंडल सामने आया है जिसमें विलवान एम्सावत नाम की महिला ने कई वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं को अपने जाल में फंसाया. पुलिस ने बताया कि वह भिक्षुओं से यौन संबंध बनाकर बाद में उन्हें निजी वीडियो से ब्लैकमेल करती थी और मोटी रकम वसूलती थी.
कौन है विलवान एम्सावत?
विलवान एम्सावत 30 की उम्र के आसपास की महिला है, जिसे बैंकॉक के पास नोनथाबुरी स्थित उसके आलीशान घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि वह सोशल मीडिया के ज़रिए भिक्षुओं से संपर्क करती थी और उन्हें फंसा लेती थी. उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध संपत्ति रखने के आरोप हैं.
80,000 न्यूड फाइलें
पुलिस ने बताया कि विलावन के फोन और घर से 80,000 से ज्यादा फोटो और वीडियो मिले हैं, जिनमें वह कई बौद्ध भिक्षुओं के साथ यौन संबंध बनाते हुए दिख रही है. इन वीडियो का इस्तेमाल कर वह भिक्षुओं से पैसे ऐंठती थी. रिपोर्ट के मुताबिक, तीन वर्षों में उसने लगभग 385 मिलियन थाई बाट (करीब ₹102 करोड़) की कमाई की.
महिला का दावा- एक भिक्षु से है बच्चा
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, विलावन ने दावा किया है कि उसने एक भिक्षु से बच्चा भी जन्मा है. यह मामला तब सामने आया जब बैंकॉक के एक प्रसिद्ध मंदिर ‘वाट त्राई थोसाथेप’ के मुख्य भिक्षु अचानक गायब हो गए. बाद में पता चला कि वह महिला द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेशान होकर भिक्षु जीवन छोड़कर भाग निकले.
भिक्षुओं को किया गया निष्कासित
थाईलैंड की सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने बताया कि इस मामले में कम से कम 9 वरिष्ठ भिक्षुओं को उनके पदों से हटा दिया गया है. कुछ ने खुद को छिपा लिया है. इस घटना से पूरे बौद्ध समुदाय में झटका लगा है.
महिला को दोष देना सही या नहीं?
थाईलैंड की प्रसिद्ध लेखिका सानितसुदा एकाचै ने बैंकॉक पोस्ट में लिखा कि यह मामला सिर्फ महिला की गलती नहीं है, बल्कि पूरे धार्मिक तंत्र की कमजोरी को उजागर करता है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को दोषी ठहराना आसान है, लेकिन भिक्षुओं की जिम्मेदारी भी उतनी ही है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/who-is-the-thai-woman-wilawan-emsawat-who-made-vulgar-videos-of-monks-and-extorted-more-than-100-crores-2981586