मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर हुई फायरिंग का जिम्मेदार हरजीत सिंह लड्डी है. वो एक खालिस्तानी आतंकी है, जिसने कपिल शर्मा के कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सर्रे में बने कैप्स कैफे पर अंधाधुंध फायरिंग की है. फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाला हरजीत सिंह लड्डी भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी है, जिसपर देश की सुरक्षा एजेंसी एनआईए ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.
कहां रहता है हरजीत सिंह लड्डी?
हरजीत सिंह लड्डी भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का मेंबर है. सुरक्षा एजेंसियों की माने तो वो जर्मनी में रहता है. कपिल शर्मा पर फायरिंग से पहले भी हरजीत सिंह लड्डी का नाम विश्व हिंदू परिषद के नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या में आया था. तब एनआईए ने इस केस की जांच की थी और अपनी चार्जशीट में बताया था कि पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मुखिया वाधवा सिंह बब्बर और जर्मनी में रहने वाले हरिजीत सिंह उर्फ लड्डी ने मिलकर 13 अप्रैल 2024 को पंजाब के रूपनगर जिले के नांगल इलाके में वीएचपी नेता की हत्या करवाई थी.
कपिल शर्मा के पुराने बयान से था नाराज
अब इसी हरजीत सिंह ने कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर गोलियां भी चलाई हैं और इसकी जिम्मेदारी भी ली है. इस हमले का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कैफे के बाहर कार में बैठा एक आदमी फायरिंग करता हुआ दिख रहा है. हालांकि अभी हमले की वजह साफ नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि हरजीत सिंह ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान से नाराज होकर कपिल के नए-नवेले कैफै पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन अगर ये हमला वाकई बब्बर खालसा इंटरनेशनल का है तो ये न सिर्फ कपिल शर्मा को परेशान करने वाली बात है, बल्कि भारत के लिए भी ये परेशानी का सबब है.
भारत के लिए हो सकता है परेशानी का सबब
बब्बर खालसा इंटरनेशनल वही खालिस्तानी आतंकी संगठन है, जिसने 23 जून 1985 को आयरलैंड में एअर इंडिया के प्लेन कनिष्क को बम धमाके में उड़ा दिया था और जिसमें कुल 329 लोग मारे गए थे. ये वही बब्बर खालसा है, जिसने पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की आत्मघाती हमले में हत्या कर दी थी. ऐसे में अगर बब्बर खालसा इंटरनेशनल की धमक फिर से सुनाई देने लगी है तो ये सबके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/who-is-harjeet-singh-laddi-khalistani-terrorist-take-responsibility-kapil-sharma-kaps-cafe-firing-2977168