कौन है USAID की वीना रेड्डी, भारत में उनकी भूमिका पर आखिर क्यों उठ रहे सवाल, यहां पढ़िए

Must Read

Donald Trump USAID Veena Reddy : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के बाद से भारत के राजनीतिक गलियारों में घमासान मचा हुआ है. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका की यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) ने भारत में 2024 के लोकसभा चुनाव में वोटर टर्नआउट को बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर (करीब 182 करोड़ रुपये) की फंडिंग की थी.

वहीं, ट्रंप के इस बयान ने कई सवालों में जन्म दे दिया है कि भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आखिर अमेरिका की फंडिंग की जरूरत क्यों पड़ी या क्या इस फंडिंग के जरिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत के लोकसभा चुनाव में किसी को जिताने की कोशिश कर रहे थे? ट्रंप के बयान से भारत की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच बड़ी बहस छिड़ गई है. इसके अलावा इस बीच USAID की पूर्व भारतीय डायरेक्टर वीना रेड्डी भी सुर्खियों में आ गई हैं.

सुर्खियों में क्यों आईं वीना रेड्डी?

USAID के इस फंडिंग में भाजपा के सांसद महेश जेठमलानी ने वीना रेड्डी की भूमिका पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल, अरबपति एलन मस्क के नेतृत्व वाले अमेरिका के डिपोर्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) ने भारत में USAID को लेकर एक खुलासा किया था. इसके बाद भाजपा सांसद ने कहा, DOGE ने पाया है कि USAID ने भारत में मतदान को बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग की.

वीना रेड्डी को साल 2021 में USAID के भारतीय मिशन के प्रमुख के तौर पर भारत भेजा गया था. हालांकि, भारतीय एजेंसियां उनसे ये पूछती कि उन्होंने भारत में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के अभियानों में पैसे किसे दिए, वह 2024 का लोकसभा चुनाव संपन्न होने के एक महीने बाद 17 जुलाई, 2024 को अमेरिका वापस लौट गईं.

कौन हैं वीना रेड्डी?

भारत के रियासी गलियारों में चर्चाओं का विषय बनी वीना रेड्डी एक अमेरिकी डिप्लोमेट हैं, जो 5 अगस्त, 2021 को USAID के भारतीय ऑफिस में शामिल हुई. वीना का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ.

वीना रेड्डी अमेरिकी वरिष्ठ विदेश सेवा की कैरियर सदस्य हैं और उन्होंने भारत और भूटान में USAID के लिए मिशन डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. इसके अलावा वह भारत और भूटान में USAID को लीड करने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी महिला थीं.

भारत में रेड्डी ने क्या-क्या काम किया?

USAID के मिशन डायरेक्टर के तौर पर वीणा रेड्डी ने भारत में अपने 3 साल के कार्यकाल में कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया. देश की राजधानी नई दिल्ली में वीणा रेड्डी के कार्यकाल में भारतीय रेल, पावर मंत्रालय, नीति आयोग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, अटल इनोवेशन मिशन सहित कई नए समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए और USAID-फंडेड प्रोग्राम लागू किए गए. वहीं, वह कई हाई लेवल सरकारी कार्यक्रमों में भी शामिल हुई.

यह भी पढेंः डोनाल्ड ट्रंप का गाजा प्लान अरब देशों के लिए बना सिरदर्द, सऊदी प्रिंस ने बुलाई बैठक, क्या होगी चर्चा यहां पढ़िए

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -