टैंक, मिसाइल, फाइटर जेट, वॉरहेड शिप… हर मामले में पाकिस्तान से अव्वल है भारतीय सेनाएं

Must Read

India vs Pakistan Military: पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने हाल ही में इस्लामाबाद में आयोजित ओवरसीज पाकिस्तानी कन्वेंशन के दौरान भारत और भारतीय सेना के खिलाफ बेतुका बयान दिया.

जनरल मुनीर ने भारत की ताकत का जिक्र करते हुए कहा, ‘अगर 13 लाख की भारतीय सेना अपनी ताकत के साथ पाकिस्तानी आर्मी को डरा नहीं सकी तो क्या कुछ आतंकवादी पाकिस्तान आर्मी को हरा सकते हैं?” इस बयान के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य शक्ति की तुलना फिर से चर्चा का विषय बन गई है.

कौन है ज्यादा ताकतवर?
ग्लोबल फायरपावर (GFP) की रिपोर्ट 2025 के अनुसार, भारत विश्व की चौथी सबसे मजबूत सेना है. वहीं, पाकिस्तान पिछले साल 2024 में नौवें स्थान पर था, जो फिसलकर 12वें नंबर पर पहुंच गया है. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स (GFP) हर साल देशों की पारंपरिक युद्ध क्षमताओं का आकलन करता है. इस इंडेक्स में 60 से अधिक फैक्टर्स जैसे जनसंख्या, रक्षा बजट, सैन्य संसाधन, क्रय शक्ति, और सामरिक स्थिति को ध्यान में रखा जाता है.

जनसंख्या और सैन्य जनशक्ति
भारत की कुल जनसंख्या लगभग 1.4 अरब है, जो दुनिया में दूसरे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान की जनसंख्या लगभग 240 मिलियन है, जो पांचवें स्थान पर आती है. भारत के पास 5 मिलियन से ज्यादा सैन्य जनशक्ति है, जबकि पाकिस्तान के पास यह संख्या लगभग 1 मिलियन है. भारत की एक्टिव मिलिट्री स्ट्रेंथ लगभग 1.4 मिलियन है, जो पाकिस्तान के 650,000 सक्रिय सैनिकों की तुलना में कहीं अधिक है. इसके अलावा, भारत के पास ज्यादा रिजर्व सैनिक और पैरामिलिट्री फोर्सेज भी हैं.

रक्षा बजट की तुलना
वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट में भारत ने अपनी रक्षा तैयारियों के लिए 5.94 ट्रिलियन (लगभग $73.8 बिलियन) का आवंटन किया है. दूसरी ओर, पाकिस्तान का रक्षा बजट केवल $6.34 बिलियन ही है. इस अंतर से साफ पता चलता है कि भारत का सैन्य बजट पाकिस्तान से लगभग 10 गुना अधिक है, जिससे भारत एडवांस हथियारों, मिलिट्री टेक्नोलॉजी और सुरक्षा बुनियादी ढांचे में भारी निवेश करती है.

वायुसेना: आसमान में भारत की बादशाहत
भारत के पास कुल 2,296 विमान हैं, जो इसे वैश्विक स्तर पर वायुशक्ति में चौथे स्थान पर रखते हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 1,434 विमान हैं. भारत की वायुसेना में 606 लड़ाकू विमान और 31 स्क्वाड्रन शामिल हैं, जो SU-30MKI, राफेल और तेजस जैसे आधुनिक विमानों से लैस हैं. इसके मुकाबले, पाकिस्तान के पास केवल 387 लड़ाकू विमान हैं, जिनमें से अधिकतर पुराने अमेरिकी और चीनी तकनीक वाले हैं.

थल सेना और तोपखाना
भारत के पास 4,614 टैंक हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 3,742 टैंक मौजूद हैं. बख्तरबंद वाहनों की बात करें तो भारत के पास लगभग 1.51 लाख बख्तरबंद वाहन हैं, जो पाकिस्तान के करीब 50,000 वाहनों की तुलना में तीन गुना अधिक हैं. हालांकि पाकिस्तान के पास स्वचालित तोपों की संख्या भारत से अधिक है. 752 बनाम भारत की 140, लेकिन भारत के पास अधिक मॉडर्न टैंक्स और बेहतर सेना के वाहन हैं. 

नौसेना: ब्लू वॉटर बनाम ग्रीन वॉटर
भारत के पास कुल 294 नौसैनिक प्लेटफॉर्म हैं, जबकि पाकिस्तान के पास यह संख्या 114 है. भारत के पास दो विमानवाहक पोत (INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य) हैं, जबकि पाकिस्तान के पास एक भी विमानवाहक पोत नहीं है. इस वजह से भारत की नौसेना को ब्लू-वॉटर नेवी की श्रेणी में रखा जाता है. वहीं, पाकिस्तान की नौसेना को ग्रीन-वॉटर नेवी कहा जाता है, जिसकी संचालन क्षमता केवल क्षेत्रीय सीमाओं तक सीमित है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -