India Pakistan News: पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने चीन के सरकारी चैनल CGTV को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान और चीन मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. हम अन्य देशों की मदद से इसके खिलाफ लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश होने के बाद भी चीन ने जिस तरह से तरक्की की है, ये सभी देशों को देखना चाहिए. पाकिस्तान के लोग भी तरक्की और शांति चाहते हैं. हम भी विकास और स्थिरता की ओर बढ़ना चाहते हैं. हम पाकिस्तान के लोगों और अपनी आने वाली पीढ़ियों के प्रति कर्जदार हैं. इसलिए हमारी प्राथमिकता हमेशा शांति है.
‘हम सबसे पहले अल्लाह की इबादत करते हैं’
जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इंटरव्यू में कहा कि सबसे अहम चीज जो है वो पाकिस्तान की ताकत है. हम सबसे पहले अल्लाह की इबादत करते हैं और फिर हम अपने पर भरोसा करते हैं. जब हमारे मैं ताकत होगी तो इंटरनेशनल कम्युनिटी भी अपना भरपूर रोल अदा करती है. करेगी और करती रहेगी. दुनिया में जितने भी देश हैं, सबकी अपनी-अपनी चुनौतियां हैं. जो बड़े देश हैं उनका अपना एक बड़ा विजन है.
‘पाकिस्तानी जीत का नहीं बल्कि शांति का जश्न मना रहे हैं’
पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी जीत का नहीं बल्कि शांति का जश्न मना रहे हैं. हम जमीन से जुड़े लोग हैं और हम अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं. हम अपनी छाती पीटने के बजाय विनम्रता से सिर झुका रहे हैं, क्योंकि हम अमन पसंद लोग हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच 4 दिन तक चले संघर्ष के बाद सीजफायर की घोषणा कर दी गई थी. इसके लगभग 1 हफ्ते बाद पाकिस्तानी सेना के जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान के लोग विजय का नहीं शांति का जश्न मना रहे हैं.
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान को सेना से जुड़ी क्या-क्या जानकारी दी? हरियाणा पुलिस ने दिया हर सवाल का जवाब
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News