US Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (2 अप्रैल) को एक नए ‘मुक्ति दिवस’ टैरिफ की घोषणा की. इसका उद्देश्य उन देशों पर शुल्क लगाना था, जिन्होंने कई सालों तक अमेरिकी सामानों पर कर लगाकर अमेरिका को नुकसान पहुंचाया. भारत उत्पादों और चिकित्सा उपकरणों जैसे क्षेत्रों में सख्त परीक्षण और प्रमाणन नियम लागू करता है, जिससे अमेरिकी कंपनियों के लिए वहां अपने उत्पाद बेचना मुश्किल और महंगा हो जाता है.
डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के बाद जारी एक रिपोर्ट में व्हाइट हाउस ने कहा कि अगर ये रुकावटें हटा दी जाएं, तो भारत को होने वाला अमेरिकी निर्यात हर साल कम से कम 5.3 अरब डॉलर बढ़ सकता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कही थी ये बात
ट्रंप ने भारत पर 26% का रियायती पारस्परिक शुल्क लगाया और भारत को बहुत सख्त देश बताया. उन्होंने कहा कि यह शुल्क भारत द्वारा अमेरिकी सामानों पर लगाए जाने वाले 52% शुल्क का आधा है. अपने भाषण में ट्रंप ने कहा, ‘भारत बहुत सख्त है, बहुत ज्यादा सख्त. प्रधानमंत्री अभी-अभी गए हैं. वह मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा, ‘आप मेरे दोस्त हैं, लेकिन आप हमारे साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रहे.’
व्हाइट हाउस की रिपोर्ट, जिसका शीर्षक है ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमारी प्रतिस्पर्धा बढ़ाने, संप्रभुता की रक्षा करने और राष्ट्रीय व आर्थिक सुरक्षा मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया’, में यह बताया गया है कि अमेरिका कैसे दूसरे देशों की अनुचित व्यापार नीतियों का सामना कर रहा है. इस रिपोर्ट में व्यापार असंतुलन और टैरिफ में अंतर का जिक्र करते हुए बताया गया है कि अमेरिका यात्री वाहनों के आयात पर सिर्फ 2.5% शुल्क लगाता है, जबकि यूरोपीय संघ 10% और भारत 70% तक शुल्क वसूलता है.
अन्य देशों पर साधा निशाना
ट्रंप के टैरिफ सिर्फ भारत तक सीमित नहीं हैं, बल्कि चीन, यूरोपीय संघ, जापान, दक्षिण कोरिया और ताइवान जैसे देशों को भी निशाना बनाते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि चीन की अनुचित व्यापार नीतियों की वजह से 2001 से 2018 के बीच 37 लाख अमेरिकी नौकरियां खत्म हो गईं, जिससे व्यापार घाटा बढ़ रहा है. बुधवार को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में ट्रंप ने एक चार्ट दिखाया, जिसमें अलग-अलग देशों द्वारा लगाए गए टैरिफ दिखाए गए थे. इसमें भारत द्वारा अमेरिकी सामानों पर लगाए गए 52% टैरिफ का जिक्र भी था, जिसके जवाब में अब अमेरिका 26% पारस्परिक टैरिफ लगाएगा.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News