10 करोड़ से भी कम आबादी वाले इस देश की है सबसे बड़ी आर्मी, अमेरिका, भारत और पाकिस्तान कहां

0
10
10 करोड़ से भी कम आबादी वाले इस देश की है सबसे बड़ी आर्मी, अमेरिका, भारत और पाकिस्तान कहां

Largest Army In The World & India: क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी सेना किस देश के पास है? इस लिस्ट में भारत किस नंबर पर आता है. वहीं, भारत के पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान इस लिस्ट में किस नंबर पर हैं?

दुनिया का हर देश अपनी सीमा को सुरक्षित करने के लिए अपनी सेना को मजबूत करने में लगा हुआ है. लेकिन आप को जानकार हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे बड़ी सेना अमेरिका, रूस ,चीन या भारत की नहीं है, बल्कि किसी और देश की है. 

चीन के पास है एक बड़ी सेना 

अमेरिका को दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य शक्ति माना जाता है. लेकिन उनके पास भी सबसे बड़ी सेना नहीं है.  GlobalFirepower.com की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के पास सबसे बड़ी स्थायी सेना है, जिसमें 2 मिलियन से ज्यादा सैनिक हैं. पिछले दशकों में चीन ने अपने रक्षा बजट में काफी ज्यादा वृद्धि की है. 

उसके पास दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा टैंक हैं. इसके अलावा चीन विमानवाहक पोतों की संख्या में दूसरे स्थान पर है. वहीं, अगर रिजर्व सौनिकों को शामिल किया जाता है, तो चीनी सेना वियतनाम, भारत, दक्षिण कोरिया और रूस की सेनाओं से पीछे रह जाती है.

इस देश के पास है सबसे बड़ी सेना 

वियतनाम की सेना में 600,000 सक्रिय कर्मी और 5 मिलियन से ज़्यादा रिज़र्व कर्मी शामिल हैं. ऐसे में उनके पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना है. वियतनाम की सेना में 5.8 मिलियन सैनिक हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि वियतनाम, दक्षिण कोरिया और इजरायल की तरह युवा सैनिकों को स्थायी नियुक्ति देता है. इस देश की जनसंख्या लगभग 9.89 करोड़ है.

इस लिस्ट में भारत दूसरे स्थान पर है. भारत के पास 5.1 मिलियन सैनिक हैं. 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद यूक्रेनी कर्मियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई. 2016 में सक्रिय कर्मियों की संख्या लगभग 170,000 से बढ़कर 900,000 से अधिक हो गई.

देशकुल सैन्य कर्मी  (अनुमानित)क्षेत्र
वियतनाम5.8 मिलियनएशिया
भारत5.1 मिलियनएशिया
दक्षिण कोरिया3.8 मिलियनएशिया
रूस3.6 मिलियनयूरोप/एशिया
चीन3.2 मिलियनएशिया
यूक्रेन2.2 मिलियनयूरोप
संयुक्त राज्य अमेरिका2.1मिलियनउत्तरी अमेरिका
उत्तर कोरिया2.0  मिलियनएशिया
पाकिस्तान1.7 मिलियनएशिया
ईरान1.2 मिलियनमध्य पूर्व

 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here