Last Updated:January 21, 2025, 14:49 IST
Donald Trump Inauguration: अमेरिका समेत पूरी दुनिया में अब भारत की तस्वीर बदलती जा रही है. अब भारत पिछलग्गू देश नहीं है. दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था है. चीन और अमेरिका का सबसे बड़ा कारोबारी भागीदार है. ऐसे मे…और पढ़ें
एस जयशंकर भारत की ओर से ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
Donald Trump Inauguration: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुर्सी संभाल चुके हैं. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वह एक्शन में दिख रहे हैं. कभी टैरिफ तो कभी इमिग्रेशन पर अमेरिका का स्टैंड क्लियर कर रहे हैं. अमेरिका में सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के दिग्गजों का जुटान हुआ. भारत की तरफ से पीएम मोदी का संदेश लेकर अपने विदेश मंत्री एस जयशंकर गए थे. वह डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में न केवल शामिल हुए, बल्कि भारत की बढ़ती धमक भी दिखा गए. जी हां, भारत की ताकत का एक और नमूना दुनिया ने तब देखा, जब डोनाल्ड ट्रंप के ठीक सामने अपने एस जयशंकर पहली पंक्ति में बैठे दिखे.
यह नया इंडिया है, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में सबसे आगे बैठे एस जयशंकर, यह तस्वीर नहीं भारत की धमक है
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उनका शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल रोटुंडा (संसद भवन के केंद्रीय कक्ष) में आयोजित किया गया. यहां वीवीआईपी की भीड़ थी. डोनाल्ड ट्रंप के ठीक सामने पहली कतार में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को सीट मिली थी. यह अपने आप में कई लोगों के लिए हैरान करने वाला था.
बदलते भारत की बदलती तस्वीर
दिलच्प बात है कि पहली पंक्ति में एस जयशंकर के साथ इक्वाडोर के राष्ट्रपति भी थे. इस तस्वीर ने दिखा दिया कि अमेरिका के लिए भारत अब कितना अहम है. अब भारत पहले की तरह पिछलग्गू नहीं रहा. उसे देखने का दुनिया का नजरिया बदला है. अब भारत हर जगह अपना दमखम दिखाता है.
छाए रहे जयशंकर
शपथ ग्रहण समारोह में जब एस जयशंकर अन्य नेताओं से मिले, तब भी वह छाए रहे. उनसे मिलने को सभी बेताब थे. ऐसा कोई नहीं था, जो एस जयशंकर को इग्नोर कर दे. एस जयशंकर कभी किसी से आंखों में आंख मिलाकर बात करते दिखे तो कभी किसी का हाथ पकड़कर. कुल मिलाकर जयशंकर संग सबकी मुलाकात गर्मजोशी वाली रही.
जयशंकर ने शेयर की तस्वीरें
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह के दौरान ही एस जयशंकर और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात हुई. इसमें एस जयशंकर राष्ट्रपति जैवियर मिली से हाथ मिलाकर बात करते दिखे. इसकी तस्वीर खुद एस जयशंकर ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है.
और किनसे मिले जयशंकर
एस जयशंकर की समारोह के दौरान लीडर जॉन थूने और स्पीकर माइक जॉनसन से भी मुलाकात हुई. इतना ही नहीं, उन्होंने जापान के अपने समकक्ष से भी मुलाकात की. इस दौरान भी एस जयशंकर का आत्मविश्वास और जोश सातवें आसमान पर था. वह सीना तानकर सबसे मिलते रहे. उनकी आवाज में नए भारत वाली खनक थी.
मोदी का संदेश लेकर गए थे जयशंकर
समारोह में मौजूद अन्य लोग उनसे मिलने आ रहे थे. उनके पास ट्रंप के लिए पीएम मोदी का संदेश भी था. उस लेटर को एस जयशंकर ने खुद डोनाल्ड ट्रंप को दिया. जयशंकर को पहली पंक्ति में बैठा देख समारोह में मौजूद अन्य लोग भी भारत के कद को समझ गए थे. यहां बताना जरूरी है कि भारत अक्सर किसी राष्ट्राध्यक्ष के शपथ समारोह के लिए अपना खास दूत भेजता है.
Delhi,Delhi,Delhi
January 21, 2025, 14:46 IST
कभी आंखों में आंख मिलाकर बात तो कभी पकड़ा हाथ, ट्रंप के शपथ में छा गए जयशंकर
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News