अमेरिका में लेम डक पीरियड में लोग मनौती मांगते हैं कि प्रेसीडेंट इलेक्ट सलामत रहेअमेरिका में कई बार उपराष्ट्रपतियों ने प्रेसीडेंट बनकर टर्म पूरा किया हैवो केवल 32 दिन के प्रेसीडेंट थे, फिर 3 साल 11 महीने उपराष्ट्रपति रहा प्रेसीडेंट
अमेरिका में कई बार ऐसे वाकए हुए हैं जब उप राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति की कुर्सी संभाली और बचे हुए टर्म में प्रेसीडेंट की तरह काम किया. अगर आपने हाउस ऑफ कार्ड्स सीरीज देखी हो तो इस बात को बखूबी समझ सकते हैं लेकिन क्या ऐसा भी हो सकता है कि चुनाव जीतने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप प्रेसीडेंट की कुर्सी पर नहीं बैठें और उस पर जेडी वैेस नजर आएं.
दरअसल अमेरिका में जब भी चुनाव होता है और नया राष्ट्रपति चुना जाता है तो उसके साथ आटोमैटिक तरीके से उपराष्ट्रपति का भी चुनाव हो जाता है. अमेरिका में उपराष्ट्रपति को प्रेसीडेंट कैंडीडेट ही तय करता है लेकिन असल में उसे चुना जाना या नहीं चुना प्रेसीडेंट की हार या जीत पर निर्भर करता है. लिहाजा ये एक ऐसा शख्स होता है जो एक तरह से बगैर कोई चुनाव लड़े देश की सबसे अहम नंबर दो पोजिशन पा जाता है.
क्या है ट्रंप की उम्र
जब भी अमेरिका में प्रेसीडेंट पद पर कोई जीतता है तो ये मजाक चल पड़ता है कि अगले 75 दिनों तक यानि 20 जनवरी तक वह सही सलामत रहेगा ना कि राष्ट्रपति पद की शपथ ले पाए. ये मजाक जरूर है लेकिन गंभीर बात भी.
जेडी वेंस सबसे कम उम्र में अमेरिका के उपराष्ट्रपति बनेंगे. उनकी शपथ भी 20 जनवरी को होगी. (रायटर्स)
क्या होता है लेम डक पीरियड
डोनाल्ड ट्रंप की उम्र 78 साल और 4 महीने है. मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन चार साल पहले जब इस पद पर बैठे थे तब उनकी उम्र 77 साल थी. ये ऐसी उम्र होती है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है. जब कोई राष्ट्रपति चुनाव जीतता है और फिर शपथ लेता है तो उसके बीच 75 दिनों का अंतर होता है. इसे लेम डक कहते हैं यानि लंगड़ा बत्तख.
इस पीरियड में क्या मनाता है अमेरिका
ये एक अजीब सा पीरियड होता है. पूरा अमेरिका मनाता है कि इस लेम डक पीरियड में उनका चुना हुआ प्रेसीडेंट इलेक्ट हर तरह से सुरक्षित रहे. ऐसा ही डोनाल्ड ट्रंप के बारे में भी माना जा रहा है लेकिन इस पीरियड में उन्हें कुछ हो गया या अगर वो हेल्थ कंडीशन के तौर पर ऐसी स्थिति में आ गए कि प्रशासन करने की स्थिति में नहीं हैं तो उपराष्ट्रपति जेडी वैंस को प्रेसीडेंट पद की शपथ दिला दी जाएगी.
अगर अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति की शपथ लेने से पहले किसी हमले या अन्य कारणों से मृत्यु हो जाती है या वह अक्षम हो जाता है, तो स्थिति को संभालने के लिए प्रोटोकॉल मौजूद हैं, हालांकि यह दुर्लभ है. आधुनिक इतिहास में कभी नहीं हुआ है.
तब उपराष्ट्रपति बन जाता है राष्ट्रपति
तब उप राष्ट्रपति ही राष्ट्रपति बनेगा. अगर निर्वाचित राष्ट्रपति की मृत्यु उद्घाटन दिवस यानि इलेक्शन डे यानि 20 जनवरी को प्रेसीडेंट की शपथ से पहले हो जाती है, तो निर्वाचित उपराष्ट्रपति को 20 जनवरी को राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई जाएगी.
अगर इलेक्टोरल कॉलेज वोटिंग के बाद निर्वाचित राष्ट्रपति की मृत्यु हो जाती है, तो प्रक्रिया अधिक जटिल हो जाती है. कांग्रेस तब निर्वाचित उप-राष्ट्रपति को आने वाले राष्ट्रपति के रूप में प्रमाणित कर सकती है या अन्य व्यवस्थाएं कर सकती है.
कई बार हो चुका है ऐसा
अमेरिका में कई बार उपराष्ट्रपति विशिष्ट परिस्थितियों में प्रेसीडेंट बन चुका है. आमतौर पर तब जब वर्तमान राष्ट्रपति अपने पद पर बने रहने में असमर्थ होता है. अमेरिकी इतिहास में ऐसा 9 बार हुआ है. ये ज्यादातर राष्ट्रपति की मृत्यु की वजह से हुआ तो एक उनके इस्तीफे की वजह से हुआ.
हैरिसन केवल 32 दिन राष्ट्रपति रह पाए फिर मृत्यु
विलियम हेनरी हैरिसन (1841): पद पर रहने के मात्र 31 दिनों के बाद बीमारी से उनकी मृत्यु हो गई. विलियम हेनरी हैरिसन एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी और संयुक्त राज्य अमेरिका के नौवें राष्ट्रपति थे, जो उस समय चुने जाने वाले सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति थे.उनका कार्यकाल अमेरिकी राष्ट्रपति के इतिहास में सबसे छोटा कार्यकाल था. उनके बाद उप-राष्ट्रपति जॉन टायलर राष्ट्रपति बने और अगले पूरे टर्म तक उन्होंने प्रेसीडेंट के तौर पर काम किया.
इसी तरह अन्य राष्ट्रपति
– जैचरी टेलर (1850): बीमारी से उनकी मृत्यु हो गई और उप-राष्ट्रपति मिलार्ड फिलमोर ने पदभार संभाला
– अब्राहम लिंकन (1865): उनकी हत्या कर दी गई. उप-राष्ट्रपति एंड्रयू जॉनसन ने राष्ट्रपति पद संभाला.
– जेम्स ए. गारफील्ड (1881): उनकी हत्या कर दी गई और उप-राष्ट्रपति चेस्टर ए. आर्थर राष्ट्रपति बने.
– विलियम मैककिनले (1901): उनकी हत्या कर दी गई. उप-राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट ने पदभार संभाला.
– वॉरेन जी. हार्डिंग (1923): दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई. उप-राष्ट्रपति कैल्विन कूलिज ने उनका स्थान लिया.
– फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट (1945): बीमारी से उनकी मृत्यु हो गई. उपराष्ट्रपति हैरी एस. ट्रूमैन राष्ट्रपति बने.
– जॉन एफ. कैनेडी (1963): उनकी हत्या कर दी गई. उपराष्ट्रपति लिंडन बी. जॉनसन ने पदभार संभाला.
निक्सन ने इस्तीफा दे दिया तब भी उपराष्ट्रपति की लॉटरी निकली
रिचर्ड निक्सन (1974) ने वाटरगेट कांड के बीच इस्तीफा दे दिया और उपराष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड राष्ट्रपति बने. फोर्ड का उदाहरण इसलिए अद्वितीय हैं क्योंकि वे राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के रूप में चुने ही नहीं गए थे. दरअसल उपराष्ट्रपति चुने गए स्पाइरो एग्न्यू ने भी इस्तीफा दे दिया था, तब उन्हें 25वें संशोधन के तहत उपराष्ट्रपति नियुक्त किया गया.
तब उपराष्ट्रपति इस शीर्ष पद पर बैठ जाता है
1967 में जोड़ा गया 25वां संशोधन राष्ट्रपति को अस्थायी रूप से उपराष्ट्रपति को सत्ता हस्तांतरित करने की अनुमति देता है, अगर वे अपने कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ हैं, जैसे कि चिकित्सा प्रक्रिया के दौरान. उदाहरण के लिए जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने 2002 और 2007 में चिकित्सा प्रक्रियाओं के दौरान कुछ समय के लिए उपराष्ट्रपति डिक चेनी को सत्ता ट्रांसफर की थी. ये अस्थायी थे और बुश ने इसके बाद फिर से सत्ता संभाली.
Tags: Donald Trump, US President, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 16:04 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News