Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर पूरी दुनिया दुखी थी और सभी ने अपनी तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दी. हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कोई दुख प्रकट नहीं किया, जिसकी वजह से उनकी अपने ही देश में निंदा हो रही है. लोग तो यहां तक आरोप लगा रहे हैं कि शायद शहबाज शरीफ और नवाज शरीफ पीएम मोदी को नाराज नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने दुख प्रकट नहीं किया.
मनमोहन सिंह के निधन पर दुनिया भर से शोक संदेश आए. हालांकि, न तो शहबाज शरीफ और न ही उनके बड़े भाई नवाज शरीफ (जो तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं) ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया दी. इसके विपरीत, केवल पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने संवेदना व्यक्त की.
जिमी कार्टर के निधन पर संवेदना
शहबाज शरीफ और अन्य पाकिस्तानी अधिकारियों ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर तुरंत संवेदना व्यक्त की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक संदेश साझा किए. इसी प्लेटफॉर्म को, शहबाज शरीफ सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सोशल मीडिया अभियानों को नियंत्रित करने के लिए प्रतिबंधित किया है.विल्सन सेंटर साउथ एशिया इंस्टीट्यूट के निदेशक माइकल कुगेलमैन ने मनमोहन सिंह के निधन पर दुख व्यक्त न करने की स्थिति को हैरान करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह और शरीफ बंधु समकालीन थे. उनके आर्थिक दृष्टिकोण समान थे. दोनों भारत-पाक संबंधों को बेहतर बनाने के इच्छुक थे.” कुगेलमैन ने आगे कहा कि “शरीफ बंधु शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाराज करने से बचना चाहते हैं, लेकिन मनमोहन सिंह के बारे में कुछ कहने से ऐसा कोई खतरा नहीं होता. यह निर्णय थोड़ा अजीब है.
आलोचना और व्यंग्य
पाकिस्तानी लेखिका और सैन्य मामलों की विशेषज्ञ आयशा सिद्दिका ने व्यंग्यात्मक रूप से कहा कि ऐसा लगता है कि शरीफ बंधु मोदी को नाराज नहीं करना चाहते. शायद उनका मानना है कि जो चला गया, वह चला गया. पाकिस्तानी पत्रकार अम्मारा अहमद ने इस फैसले को घटिया करार दिया. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों की कमी को इस घटना से समझा जा सकता है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News