Dark Oxygen: प्रशांत महासागर की असीम गहराइयों में एक नई खोज ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. समुद्र की सतह से लगभग 13 हजार फीट नीचे, घने अंधकार में ‘डार्क ऑक्सीजन’ नाम का अनोखा तत्व पाया गया है. यह खोज न केवल वैज्ञानिकों को हैरान कर रही है, बल्कि संसाधनों पर कब्जे की वैश्विक होड़ को भी नई दिशा दे रही है.
आइए, जानते हैं इस डार्क ऑक्सीजन की कहानी, जो उत्तरी प्रशांत महासागर की तलहटी में ऐसा क्या है जिसपर भारत, चीन और अमेरिका की नजर है.
क्या है डार्क ऑक्सीजन?
उत्तरी प्रशांत महासागर के क्लेरियॉन क्लिपर्टन ज़ोन में हाल ही में धातु के छोटे-छोटे नॉड्यूल्स (गेंदों) की खोज हुई है. ये नॉड्यूल्स समुद्र की तलहटी में बड़े पैमाने पर फैले हुए हैं. इनका सबसे बड़ा रहस्य यह है कि ये अपने आप ऑक्सीजन पैदा करते हैं. अंधेरे में ऑक्सीजन पैदा करने की इस क्षमता के कारण इन्हें ‘डार्क ऑक्सीजन’ नाम दिया गया है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि ये नॉड्यूल्स आलू के आकार के हैं और पूरी तरह से धातु से बने होते हैं. जिस गहराई पर ये मौजूद हैं, वहां सूरज की रोशनी तक नहीं पहुंचती. बावजूद इसके, ये नॉड्यूल्स ऑक्सीजन उत्पन्न कर रहे हैं, जो पृथ्वी की जैव-रासायनिक प्रक्रियाओं में अब तक का एक अनसुना आयाम जोड़ता है.
संसाधनों की होड़ में भारत, चीन और अमेरिका
भारत प्रशांत महासागर में गहरे समुद्र में मौजूद खनिज संसाधनों की खोज और खनन के लिए लंबे समय से प्रयासरत है. 1987 में भारत ‘अग्रणी निवेशक’ का दर्जा पाने वाला पहला देश बना था और उसे मध्य हिंद महासागर बेसिन (CIOB) में लगभग 1.5 लाख वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र अन्वेषण के लिए आवंटित किया गया था.
हाल ही में इस विशेषाधिकार को 2017 में पांच वर्षों के लिए बढ़ाया गया. भारत अब इन संसाधनों को पाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाइसेंस हासिल करना चाहता है. वहीं, अमेरिका और चीन भी इस होड़ में शामिल हैं. माना जा रहा है कि डार्क ऑक्सीजन जैसे संसाधनों पर कब्जा करने वाला देश भविष्य में वैश्विक शक्ति संतुलन में अहम भूमिका निभाएगा.
वैश्विक राजनीति और पर्यावरणीय चिंताएं
डार्क ऑक्सीजन की खोज ने जहां दुनिया के सामने एक नई संभावना पेश की है, वहीं इससे जुड़ी पर्यावरणीय चिंताएं भी बढ़ रही हैं. समुद्र की तलहटी में खनन करने से समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र को गंभीर खतरा हो सकता है. वैज्ञानिक और पर्यावरणविद इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि गहरे समुद्र में खनन से पहले इसके दीर्घकालिक प्रभावों पर गहन अध्ययन किया जाना चाहिए.
भारत और अन्य देशों की बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने महासागर के इस गुप्त खजाने पर नियंत्रण की होड़ को और तेज कर दिया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में डार्क ऑक्सीजन और अन्य महासागरीय संसाधनों पर कौन कब्जा जमाता है और इस वजह से वैश्विक शक्ति संतुलन में क्या बदलाव आते हैं.
‘मुसलमानों के धार्मिक मामलों में दखल देकर हिंदू कानून थोप रहे’, उत्तराखंड में UCC लागू होने पर भड़के मौलाना
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News