कृष्णदास प्रभु हिंदुओं के लिए कौन-कौन सी मांगें कर रहे हैं? क्यों किया गया गिरफ्तार, यहां समझिए

Must Read

Chinmoy Krishna Das: भारत ने बांग्लादेश में हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किए जाने और उन्हें जमानत नहीं दिए जाने पर मंगलवार को गहरी चिंता जताई है और बांग्लादेशी प्राधिकारियों से हिंदुओं एवं सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की. 

बांग्लादेश पुलिस ने हिंदू समूह सम्मिलित सनातनी जोत के नेता चिन्मय कृष्ण दास को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्र से सोमवार को गिरफ्तार किया था. बांग्लादेश की एक अदालत ने मंगलवार को चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया.  संयुक्त सनातन जागरण जोत अल्पसंख्यकों के अधिकारों और सुरक्षा तथा 8 सूत्री मांगों के क्रियान्वयन की मांग कर रहा है. 

अल्पसंख्यक उत्पीड़न के मामलों में त्वरित सुनवाई के लिए एक विशेष न्यायाधिकरण की स्थापना

बांग्लादेश में इस्लाम सबसे बड़ा धर्म है और देश में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा के कई मामले दर्ज हैं. हिंदू सबसे बड़े अल्पसंख्यक हैं, लेकिन कई अन्य अल्पसंख्यक समूह भी हैं जिन्हें अपने धर्म, भाषा और संस्कृति के कारण हिंसा और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश सांख्यिकी ब्यूरो की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, देश में 91 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है, जबकि 8.95 प्रतिशत हिंदू, बौद्ध, ईसाई, अहमदिया आदि सहित अन्य धर्मों से संबंधित हैं. लगभग 0.12 प्रतिशत आबादी को संथालों जैसे स्वदेशी धर्मों का पालन करने वालों के रूप में वर्गीकृत किया गया है. 

मानवाधिकार अधिवक्ताओं और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं ने लगातार इस बात को उजागर किया है कि किस प्रकार बांग्लादेश में मौजूदा कानूनी ढांचे के अंतर्गत धार्मिक आधार पर हिंसा और उत्पीड़न के मामले में समुदायों को न्याय से वंचित किया जाता है.

अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और अधिकार सुनिश्चित करने के लिए अल्पसंख्यक संरक्षण कानून का अधिनियमन

2009-2017 तक अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश का संविधान और अन्य कानून धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करते हैं. सरकार से इन सुरक्षाओं को लागू करने की अपेक्षा की जाती है. जबकि संविधान इस्लाम को राज्य धर्म के रूप में स्थापित करता है. देश का संविधान कानून, सार्वजनिक व्यवस्था और नैतिकता के अधीन सभी धर्मों को मानने, अभ्यास करने या प्रचार करने का अधिकार प्रदान करता है.

हालांकि सरकार ने सार्वजनिक रूप से धर्म की स्वतंत्रता का समर्थन किया, लेकिन धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों पर हमले 2009-2017 के दौरान एक समस्या बनी रही है. धार्मिक अल्पसंख्यक अक्सर सामाजिक पदानुक्रम में सबसे निचले पायदान पर होते हैं. उनके पास राजनीतिक सहारा भी बहुत कम है. अगस्त 2024 में हसीना सरकार के पतन के बाद यह और भी गंभीर हो गया है, जहां देश की कानून और व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. वहीं, अल्पसंख्यकों का मानना ​​है कि उन्हें एक विशिष्ट कानून के तहत कानूनी सुरक्षा से लाभ होगा.

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का गठन

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के गठन की मांग से जुड़ी आठ सूत्री मांग में ‘हिंदू फाउंडेशन’ के गठन की मांग की गई है. हिंदू कल्याण ट्रस्ट की स्थापना बांग्लादेश सरकार ने 1983 में देश में हिंदू समुदाय के कल्याण के लिए की थी. हालांकि, बांग्लापीडिया के अनुसार, यह पूरी तरह से एक सरकारी संस्था है, जिसे सत्ता में बैठी सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है.

बांग्लापीडिया का कहना है कि “ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य हिंदुओं की धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देना और उन्हें अपने धार्मिक संस्थानों को बनाए रखने में मदद करना है. पूरे बांग्लादेश में 20,000 से ज़्यादा हिंदू धार्मिक संस्थान हैं. ट्रस्ट, जो सालाना विकास कार्यक्रम में सरकार से धन प्राप्त करता है, इन संस्थानों को उनके कल्याण और रखरखाव के लिए वित्तीय सहायता देता है. हर साल ट्रस्ट विभिन्न हिंदू धार्मिक त्योहारों और हिंदू मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए अनुदान देता है.”

इस मामले में, फाउंडेशन की मांग संभवतः यह संकेत देती है कि संस्था का नियंत्रण देश में हिंदुओं के हाथों में होगा जो निजी व्यक्ति हैं, जो सरकारी हस्तक्षेप के बिना काम करते हैं. अन्य अल्पसंख्यक समूहों के लिए इसी तरह के ट्रस्ट की मांग भी उसी तरह काम करेगी.

देबोत्तार (मंदिर) संपत्तियों की वसूली और सुरक्षा के लिए कानून

बांग्लादेश में पिछले कुछ सालों में हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं. बांग्लादेश स्थित राष्ट्रीय कानूनी सहायता और मानवाधिकार संगठन ऐन ओ सलीश केंद्र के अनुसार, निहित संपत्ति अधिनियम, 1974, जो 2013 से देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की निगरानी कर रहा है, एक विवादित अधिनियम है. 

ऐन ओ सलीश केंद्र के अनुसार, शत्रु संपत्ति अधिनियम को पहली बार 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद लागू किया गया था. इसने बांग्लादेश सरकार को उन लोगों की संपत्ति जब्त करने का अधिकार दिया था, जो पाकिस्तान से भारत चले गए थे. जिनमें से ज़्यादातर हिंदू थे जो उस समय पूर्वी पाकिस्तान और अब बांग्लादेश से आए थे. 1974 में निहित संपत्ति अध्यादेश को इस उद्देश्य के साथ लागू किया गया था कि यह ‘शत्रु’ संपत्ति को बांग्लादेश सरकार में निहित करने की अनुमति देगा. तब से, यह कानून किताबों में ही रहा है और इसके प्रावधानों को मनमाने ढंग से और बार-बार लागू किया गया है ताकि हिंदुओं, ईसाइयों, आदिवासियों और अन्य अल्पसंख्यक समूहों के स्वामित्व वाली भूमि के बड़े हिस्से को हड़पा जा सके.

सभी स्कूलों, कॉलेजों और छात्रावासों में अल्पसंख्यक धार्मिक प्रथाओं को समायोजित करना

बांग्लादेश में इस्लाम राजकीय धर्म है इसलिए शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों में आमतौर पर मुस्लिम छात्रों के लिए प्रार्थना कक्ष या मस्जिद होती है. 2022 में ढाका विश्वविद्यालय ने अल्पसंख्यक छात्रों के लिए अपना पहला बहु-धर्म प्रार्थना कक्ष खोला था. हालांकि, पिछले दो वर्षों में पूरे देश में इस तरह के कोई उपाय लागू नहीं किए गए हैं. इन समुदायों के लिए शैक्षिक संसाधनों को बढ़ाने के लिए संस्कृत और पाली शिक्षा बोर्ड का गठन किया गया था. 

बांग्लादेश में, बांग्लादेश संस्कृत और पाली शिक्षा बोर्ड एक ढाका-आधारित संगठन है जो पारंपरिक संस्कृत और पाली शिक्षा में शैक्षिक पाठ्यक्रम संचालित करता है. बांग्लापीडिया के अनुसार, इसकी स्थापना पहली बार 1915 में विभाजन से पहले कोलकाता में बंगाल संस्कृत एसोसिएशन के रूप में की गई थी और यह प्राथमिक, माध्यमिक और डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाएं आयोजित करता था. बांग्लापीडिया के अनुसार, “एक समय में बोर्ड द्वारा स्वीकृत टोल कॉलेजों की संख्या संस्कृत के लिए 110 और पाली के लिए 88 थी. इसके अलावा 50 परीक्षा केंद्र थे. तब से शैक्षणिक संस्थानों की संख्या कम हो रही है और कुछ केंद्र बंद भी हो गए हैं.”

दुर्गा पूजा के लिए पांच दिवसीय सार्वजनिक अवकाश

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के त्यौहार पर आमतौर पर बांग्लादेश सरकार द्वारा स्वीकृत एक दिन की छुट्टी होती है. इस साल, 2024 में, हसीना सरकार के पतन के बाद, यूनुस अंतरिम सरकार ने कहा कि वह त्यौहार के लिए दो दिन की छुट्टी दे रही है, क्योंकि उसी सप्ताह एक के बाद एक दो और सरकारी छुट्टियां थीं. 

यूनुस सरकार ने कहा था कि हिंदू समुदाय को त्यौहार मनाने के लिए चार दिन की छुट्टी मिल रही है. दुर्गा पूजा त्यौहार के दौरान और उससे पहले, हिंदू समुदाय के सदस्यों ने मूर्तियों की तोड़फोड़ और विनाश, मंदिरों और पंडालों की लूट और हिंदुओं पर हमलों की रिपोर्ट की है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -