Washington Plane Crash: वाशिंगटन विमान हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि इस दुख की घड़ी में वह अमेरिकी लोगों के साथ हैं. पीएम मोदी ने अपने इस पोस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी टैग किया है.
पीएम मोदी ने ‘X’ पर लिखा, “वाशिंगटन डीसी में हुए दुखद हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं, पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. हम अमेरिका के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं.’
Deeply saddened by loss of lives in the tragic collision in Washington DC.
Our heartfelt condolences to the families of the victims.
We stand in solidarity with the people of the United States. @realDonaldTrump
— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2025
यात्री विमान से टकराया सेना का हेलिकॉप्टर
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के पास बुधवार रात 9 बजे दो विमानों की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर में दोनों विमानों में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई. इनमें एक अमेरिकन एयरलाइंस का विमान था, जिसमें 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे और दूसरा विमान सेना का ‘ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर’ था. इसमें यूएस आर्मी के तीन सैनिक बैठे हुए थे.
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्री विमान कैंसस ने वाशिंगटन जा रहा था. इसमें ज्यादातर यात्री अमेरिका और रूस के थे. इस विमान में फिगर स्कैटर्स यानी बर्फ पर की जाने वाली कलात्मक स्कैटिंग के खिलाड़ी थे. यह विमान वाशिंगटन डीसी में लैंड करने ही वाला था कि इससे ठीक पहले यह सेना के हेलिकॉप्टर से टकरा गया. टक्कर के बाद यात्री विमान हवा में ही दो हिस्सों में टूट गया और नीचे पोटोमैक नदी में गिर गया. हादसे के बाद बड़ी संख्या में आकस्मिक बल पहुंचे और रातभर नदी से शव निकालने का काम जारी रहा.
Shubhanshu Shukla: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में जाने वाले पहले भारतीय बनेंगे शुभांशु शुक्ला, नासा के ‘स्पेस एक्स ड्रैगन’ को उड़ाएंगे
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News