Washington DC Plane Crash: अमेरिका में बुधवार (29 जनवरी, 2025) को भयानक विमान हादसा हुआ. वॉशिंगटन डी सी के अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में किसी के भी जिंदा बचने की उम्मीद नहीं है. खोजी अभियान में अभी तक 28 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. ये हादसा वॉशिंगटन के पास रोनाल्ड रीगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ है, जब विचिटा से आ रहे अमेरिकन एयरलाइंस का प्लेन सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया.
अमेरिकन एयरलाइंस का प्लेन 64 यात्रियों को लेकर रोनाल्ड रीगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था और सेना का हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग उड़ान पर था. लैंडिंग के दौरान ही दोनों की टक्कर हो गई. हादसे के कुछ घंटों बाद डी सी के अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी के जिंदा बचने की संभावना नहीं है. उन्होंने तो ये तक कह दिया था कि हमारा बचाव अभियान अब रिकवरी अभियान में बदल गया है. हादसे में 27 शव प्लेन से मिले हैं तो एक सेना के हेलीकॉप्टर से. आइए जानते हैं वॉशिंगटन प्लेन क्रैश के 10 बड़े अपडेट.
‘ओबामा और जो बाइडेन है हादसे के जिम्मेदार’ – ट्रंप
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान हादसे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बराक ओबामा और जो बाइडेन की नियुक्तियों की नीति को इसका जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि इन कारणों के चलते ही हवाई सुरक्षा मानकों में कमी आई है. इसके साथ ही उन्होंने ओबामा और बाइडेन सरकार में की गई विविधतापूर्ण नियुक्तियों पर भी सवाल उठाए. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखा, जबकि ओबामा, बाइडेन और डेमोक्रेट्स ने नीतियों को सबसे पहले रखा. वह बोले, “हम ऐसे लोग चाहते हैं, जो सक्षम हो इसलिए हमने संघीय विमानन प्रशासन (FAA) के कार्यवाहक प्रशासक क्रिस रोशेल्यू की नियुक्ति की है.”
वॉशिंगटन डी सी हादसे के 10 बड़े अपडेट:
1- 64 यात्रियों को ले जा रहा अमेरिकी पीएसए एयरलाइंस का एक प्लेन बुधवार को अमेरिकी सेना के एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था. टकराव के बाद दोनों विमान पोटोमैक नदी के बर्फीले पानी में जा गिरे.
2- वाशिंगटन फायर चीफ जॉन डोनली का कहना है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि इसमें किसी के भी जिंदा बचने की संभावना नहीं है क्योंकि बचाव अभियान के तहत नदी से 28 शव निकाले गए.
3- हादसे के बाद फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने रीगन नेशनल में सभी उड़ानों को रोकने का आदेश दिया, जिसका संचालन शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगा.
4- वहीं यूएस फिगर स्केटिंग का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए प्लेन में कई एथलीट, कोच और अधिकारी सवार थे. वहीं मॉस्को के अधिकारियों ने पुष्टि की कि प्लेन में रूसी युगल एवगेनिया शिश्कोवा और वादिम नौमोव भी थे, जिन्होंने 1994 का विश्व युगल खिताब जीता था.
5- एयर ट्रैफिक कंट्रोलर सेना के हेलीकॉप्टर से बार बार पूछ रहे थे कि उनको यात्री का प्लेन दिख रहा है… और घटना के ठीक पहले उनको कहा गया कि विमान दिखे तो उसे पास दे देना और पीछे हो जाना.
6- ये विमान हादसा कैसे हुआ इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं ट्रांसपोर्ट ऑफिशियल का कहना है कि दोनों ही विमान रात में साफ दृश्यता के साथ दिखाई दे रहे थे.
7- फायर चीफ डोनेली ने बताया कि ऑपरेशन में 300 फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स शामिल थे, जिसे बेहद कठिन परिस्थितियों में किए गए ऑपरेशन के रूप में शामिल किया जाता है.
8- हादसे को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पूछा कि हेलीकॉप्टर ऊपर या नीचे क्यों नहीं गया, या मुड़ा क्यों नहीं? कंट्रोल टॉवर ने हेलीकॉप्टर को यह क्यों नहीं बताया कि उसे क्या करना है. बल्कि उनसे पूछा गया कि क्या उसे विमान दिख रहा है.
9- प्लेन क्रैश को लेकर फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) दुर्घटना की जांच कर रहे हैं.
10- दुर्घटना को लेकर एयरलाइंस के सीईओ की ओर से दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबद जारी किया गया.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News