अमेरिकी विमान हादसे से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और हेलिकॉप्टर पायलट के बीच क्या हुई बातचीत

0
7
अमेरिकी विमान हादसे से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और हेलिकॉप्टर पायलट के बीच क्या हुई बातचीत

Washington DC plane crash: वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) के पास स्थित रोनाल्ड रीगन अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Ronald Reagan National Airport) पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ. लैंड करते हुए अमेरिकी एयरलाइन की फ्लाइट सेना के हेलिकॉप्टर  से टकरा गया. BNO की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट पर 64 लोग सवार थे. इन 64 लोगों में 4 क्रू मेंबर थे. हादसे के बाद एयरपोर्ट पर अभी सारी उड़ानें अस्थाई रूप से रोक दी गई हैं.

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और अन्य एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. इस बीच एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और पायलट के बीच की बातचीत सुनाई पड़ रही है. एसोसिएटेड प्रेस (AP) के अनुसार दुर्घटना से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (Air Traffic Control Tower – ATC) के ऑडियो रिकॉर्डिंग में हादसे से जुड़ी जरूरी बातें सामने आई हैं.

कुछ सेकंड बाद गए टकरा   
सबसे पहले ATC कंट्रोलर ने हेलिकॉप्टर के पायलट से पूछा पीएटी 25, क्या आपके पास सीआरजे (CRJ Passenger Jet) नजर आ रहा है? “इसके कुछ सेकंड बाद  PAT 25, CRJ के पीछे से गुजरता है. इस दौरान कोई जवाब नहीं आता है और फिर कुछ सेकंड बाद दोनों आपस में टकरा जाते हैं. टक्कर के तुरंत बाद एक अन्य पायलट ने रेडियो पर ATC को पुकारा कि क्या तुमने वह देखा?” वहीं हादसे के बाद, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने अन्य सभी फ्लाइटों को तुरंत हवाई अड्डे से हटाने का आदेश दे दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसे का वीडियो
इस हादसे का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यात्री जेट को सैन्य हेलीकॉप्टर (Military Helicopter) से टकराते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दिखाई देता है कि फ्लाइट और हेलिकॉप्टर हवा में कुछ सेकंड के लिए करीब आते हैं. अचानक एक तेज धमाका (Explosion) होता है और विमान नीचे की ओर गिरने लगता है. हेलिकॉप्टर भी असंतुलित होकर घूमता है. कुछ सेकंड बाद विमान रनवे के पास गिरते हुए दिखता है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here