‘ये दोनों देशों के लिए अच्छा नहीं’, मीटिंग में ट्रंप के साथ गहमागहमी के बाद बोले जेलेंस्की

Must Read

White House Clash: रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन और अमेरिका के बीच शुक्रवार (28 फरवरी) को हुई उच्चस्तरीय वार्ता विफल साबित हुई. इस बातचीत के दौरान अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच तनाव देखने को मिला. इसके बाद फॉक्स न्यूज को दिए गए विशेष इंटरव्यू में जेलेंस्की ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह इस विवाद पर ट्रंप से माफी नहीं मांगेंगे. हालांकि उन्होंने इसे दोनों देशों के लिए “अच्छी स्थिति नहीं” बताया.

जेलेंस्की ने ये भी स्वीकार किया कि यदि अमेरिका यूक्रेन को समर्थन देना बंद कर देता है तो रूस के खिलाफ देश की रक्षा करना उनके लिए बेहद कठिन हो जाएगा. उन्होंने इस बात पर खेद जताया कि ये विवाद सार्वजनिक रूप से प्रसारित किया गया, लेकिन साथ ही ये भी कहा “कृपया सही व्यवहार करें. मैं विनम्र रहना चाहता हूं.” जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ट्रंप से माफी मांगनी चाहिए तो उन्होंने जवाब दिया “नहीं मैं राष्ट्रपति और अमेरिकी जनता का सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया.”

यूक्रेन की सुरक्षा को लेकर ट्रंप के रवैये पर सवाल

जब जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या व्हाइट हाउस में हुआ ये टकराव पूर्व नियोजित था तो उन्होंने कहा “ये वास्तव में एक कठिन स्थिति है.” उन्होंने अमेरिका-यूक्रेन संबंधों पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए पूछा “हमारी दोस्ती कहां गई?” जेलेंस्की ने ये भी दोहराया कि न्याय और स्थायी शांति के लिए “मिनरल डील” सुरक्षा गारंटी का एक अहम हिस्सा है.

ट्रंप-पुतिन नजदीकियों पर क्या बोले जेलेंस्की?

हालिया दिनों में ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बढ़ती करीबी पर जेलेंस्की ने संतुलित प्रतिक्रिया दी. जब उनसे पूछा गया कि क्या ट्रंप पुतिन के बहुत करीब हैं तो उन्होंने कहा “मैं चाहता हूं कि वह बीच में रहें. मैं चाहता हूं कि वह हमारे पक्ष में रहें”.

ट्रंप से रिश्ते सुधारने को तैयार जेलेंस्की

जेलेंस्की ने बातचीत में हुए टकराव के बावजूद ये स्वीकार किया कि ट्रंप के साथ उनके रिश्तों में सुधार की संभावना है. उन्होंने कहा “हां बिल्कुल”. हालांकि उन्होंने ट्रंप से व्यक्तिगत रूप से माफी नहीं मांगी, लेकिन दुनिया के सामने इस विवाद के लिए खेद व्यक्त किया. उन्होंने कहा “हम आभारी भी हैं और इस पर खेद भी है. हम वास्तव में मजबूत संबंध चाहते थे”.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -